
- गेल का अबुधाबी में गदर !
- गेल ने मराठा को धो डाला!
- करीब पांच ओवरों में ही 100 रन बना डाले
क्रिकेट जगत में एक बार फिर से यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) के चर्चे हैं. पूरी दुनिया नें उन के उस कारनामे के चर्चे हैं, जो उन्होंने अबुधाबी में चल रही टी-10 लीग में बुधवार को किया. गेल ने सिर्फ 22 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाकर सभी को दांत तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. शायद ही किसी ने सोचा है कि सिर्फ 12 गेंदों पर भी अर्द्धशतक बनाया जा सकता है. बहरहाल कहा जा सकता है कि गेल (Chris Gayle) है. तो संभव है. गेल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अभी तक शीर्ष दस में भी शामिल नहीं हैं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से दिखाया है कि जब उनका दिन हो, तो वह क्या कर सकते हैं.
विराट ने लगातार चौथे साल दी किंग खान सहित तमाम सितारों को मात, साल 2020 में इतनी रही ब्रांड वेल्यू
अब आप देखिए न कि गेल के तूफानी अंदाज ने 97 के टारगेट को सिर्फ 5.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया. और इस दौरान गेल के बल्ले ने ऐसा कत्ल-ए-आम मचाया कि दर्शक तो दर्शक, विरोधी खिलाड़ियों के भी तोते उड़ गए. गेल ने मराठा टीम के गेंदबाजों की जमकर कटाई की. और मैदान के हर छोर पर स्ट्रोक लगाए. वीडियो से गेल के गदर का आनंद लीजिए.
Chris Gayle just hit 84* off 22 balls!
— ???????????????? ???????????????????????? (@RahulRyon) February 4, 2021
That's why he is Universe Boss#AbuDhabiT10
pic.twitter.com/lTkhHNaSW8
यहां पर गेल किसी इनाम के बारे में बता रहे हैं और आप भी यह जीत सकते हैं. सुन लीजिए क्या कह रहे हैं गेल
Universe BoSS
— Jatin (@ImJatinV) February 3, 2021
Guys you can also participate in this MEGA giveaway
Steps are mentioned by @henrygayle in this video ⬇⬇#AbuDhabiT10@T10League pic.twitter.com/nZywdTAf2y
किसान आंदोलन मामले में सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट, बोले- भारतीय भारत को जानते हैं, विदेशी ताकतें..'
वैसे आपको बता दें कि इस आतिशी पारी के बावजूद यह धाकड़ बल्लेबाज टूर्नामेंट के शीर्ष दस बल्लेबाजो में भी शामिल नहीं है. पहले नंब पर पुणे डेविल्स के टी कोहलर कैडमोर हैं, जिन्होंने 6 मैचों की इतनी ही पारियों में 41.20 के औसत से 206 रन बनाए हैं. वहीं इस धमाकेदार पारी तक गेल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 20वें नंबर पर है. गेल ने 5 मैचों में 26.00 के औसत से 104 रन ही बनाए हैं, लेकिन अपनी एक ही पारी से गेल ने पूरी महफिल लूट ली है!
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं