विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

इंग्लैंड से हार के बाद पीसीबी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ‘परिवार’ को साथ रखने की मांग ठुकराई

इंग्लैंड से हार के बाद पीसीबी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ‘परिवार’ को साथ रखने की मांग ठुकराई
मिस्बाह उल हक की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड को लार्ड्स में हरा दिया था (फाइल फोटो)
कराची: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी टीम को मिली हार का असर अब दिखने लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड में तीसरे टेस्ट की समाप्ति तक पत्नियों और बच्चों को साथ रखने की स्वीकृति देने की राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ियों की मांग ठुकरा दी है।

टीम के करीबी विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार लार्ड्स में पहला टेस्ट जीतने के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर इंतिखाब आलम से इसे लेकर बात की थी।

एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘उन्होंने इंतिखाब से कहा कि वे बोर्ड से स्वीकृति लें कि उनके परिवार तीसरे टेस्ट तक उनके साथ रहें, जबकि समझौता यह था कि परिवार दूसरे टेस्ट के बाद वापस लौट जाएंगे।’’ खिलाड़ियों ने बोर्ड से परिवार के सदस्यों के रहने, खाने-पीने और यात्रा का खर्चा उठाने को भी कहा था।

सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन इंग्लैंड में मौजूद पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने अपने सहयोगियों से सलाह-मशविरे के बाद खिलाड़ियों की यह मांग ठुकरा दी।’’

पीसीबी चीफ शहरयार पर लार्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान में मिली शानदार जीत के बाद खिलाड़ियों का मांग मान लेने का दबाव था, लेकिन जैसे ही टीम दूसरे टेस्ट में हारी, तो उन्हें समझौते पर कायम रहने का मौका मिल गया और उनके सहयोगियों ने भी उन्हें ऐसा ही करने की सलाह दे दी।

गौरतलब है कि कप्तान मिस्बाह उल हक, यूनिस खान, सरफराज अहमद, मोहम्मद हफीज, यासिर शाह सहित कई खिलाड़ी अपने परिवार के सआथ इंग्लैंड गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा, टेस्ट सीरीज, टेस्ट क्रिकेट, मिस्बाह उल हक, England Vs Pakistan, Pakistan In England, Test Series, Test Cricket, Misbaah Ul Haq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com