विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

धोनी ही नहीं, इंग्‍लैंड की यह महिला क्रिकेटर भी खेलती है 'हेलिकॉप्‍टर शॉट', देखें वीडियो ...

धोनी ही नहीं, इंग्‍लैंड की यह महिला क्रिकेटर भी खेलती है 'हेलिकॉप्‍टर शॉट', देखें वीडियो ...
फोटो लॉरेन विनफील्‍ड के फेसबुक पेज से साभार।
'हेलिकॉप्‍टर शॉट' ने टीम इंडिया की टेस्‍ट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को खास पहचान दी है। धोनी का नाम इस शॉट से इस तरह जुड़ गया है कि इसका जिक्र आते ही कैप्‍टन कूल का चेहरा सामने आता है। इससे पहले कुछ क्रिकेटर इसे कॉपी करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन क्रिकेट समीक्षकों की राय में  इस शॉट को खेलना आसान नहीं है।

क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार इस शॉट को खेलने के लिए कंधे काफी मजबूत होने के साथ टाइमिंग भी शानदार होनी चाहिए क्‍योंकि इस दौरान ज्‍यादा ताकत पिछले हाथ की लगती है। हालांकि ऐसा लगता है कि अब इंग्‍लैंड की एक क्रिकेटर ने भी इस शॉट को खेलने में महारत हासिल कर ली है।

इंग्‍लैंड-पाकिस्‍तान की टी-20 सीरीज में इंग्‍लैंड की महिला क्रिकेटर  लॉरेन विनफील्ड ने इस शॉट को बखूबी खेला। विनफील्‍ड ने यह शॉट इंग्‍लैंड-पाकिस्‍तान के बीच टी20 सीरीज के दौरान खेला।  आप भी देखें लॉरेन विनफील्‍ड का हेलिकॉप्‍टर शॉट। (वीडियो क्रेडिट ईसीबी)

   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेलिकॉप्‍टर शॉट, महेंद्र सिंह धोनी, लॉरेन विनफील्‍ड, महिला क्रिकेटर, Helicopter Shot, Mahendra Singh Dhoni, Lauren Winfield, Woman Cricketer, England, इंग्‍लैंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com