फोटो लॉरेन विनफील्ड के फेसबुक पेज से साभार।
'हेलिकॉप्टर शॉट' ने टीम इंडिया की टेस्ट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खास पहचान दी है। धोनी का नाम इस शॉट से इस तरह जुड़ गया है कि इसका जिक्र आते ही कैप्टन कूल का चेहरा सामने आता है। इससे पहले कुछ क्रिकेटर इसे कॉपी करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन क्रिकेट समीक्षकों की राय में इस शॉट को खेलना आसान नहीं है।
क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार इस शॉट को खेलने के लिए कंधे काफी मजबूत होने के साथ टाइमिंग भी शानदार होनी चाहिए क्योंकि इस दौरान ज्यादा ताकत पिछले हाथ की लगती है। हालांकि ऐसा लगता है कि अब इंग्लैंड की एक क्रिकेटर ने भी इस शॉट को खेलने में महारत हासिल कर ली है।
इंग्लैंड-पाकिस्तान की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर लॉरेन विनफील्ड ने इस शॉट को बखूबी खेला। विनफील्ड ने यह शॉट इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज के दौरान खेला। आप भी देखें लॉरेन विनफील्ड का हेलिकॉप्टर शॉट। (वीडियो क्रेडिट ईसीबी)
क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार इस शॉट को खेलने के लिए कंधे काफी मजबूत होने के साथ टाइमिंग भी शानदार होनी चाहिए क्योंकि इस दौरान ज्यादा ताकत पिछले हाथ की लगती है। हालांकि ऐसा लगता है कि अब इंग्लैंड की एक क्रिकेटर ने भी इस शॉट को खेलने में महारत हासिल कर ली है।
इंग्लैंड-पाकिस्तान की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर लॉरेन विनफील्ड ने इस शॉट को बखूबी खेला। विनफील्ड ने यह शॉट इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज के दौरान खेला। आप भी देखें लॉरेन विनफील्ड का हेलिकॉप्टर शॉट। (वीडियो क्रेडिट ईसीबी)
Wow! How good is this shot?! England on the charge. #EngWomen https://t.co/A0pSipW0rx
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं