विज्ञापन
4 months ago

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर सेमीफाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की 65 रन की आक्रामक पारी के बाद केशव महाराज की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में ग्रुप बी के मैच में गत चैम्पियन इंग्लैंड को सात रन से हराया. डिकॉक ने अपनी 38 गेंद की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. उनके अलावा सिर्फ डेविड मिलर ही दक्षिण अफ्रीका के लिए तेजी से रन बना पाये. उन्होंने 28 गेंदों में 43 रन की परी में चार चौके और दो छक्के लगाये. दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 163 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को छह विकेट पर 156 रन पर रोक दिया. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक्स ( 53) और लियाम लिविंगस्टोन (33) ने पांचवें विकेट के लिए 42 गेंद में 78 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वापसी कर मैच को जीत लिया. ब्रुक्स ने 37 गेंद की पारी में सात चौके लगाये तो वहीं लिविंगस्टोन ने 17 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़ें. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने चार ओवर में 25 और कागिसो रबाडा ने 32 रन देकर ने दो-दो विकेट लिये. एनरिच नोर्किया और ऑटनील बार्टमैन को एक-एक सफलता मिली. (Scorecard)

दक्षिण अफ्रीका के अब सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस काफी बढ़ गए हैं. अफ्रीकी टीम अगर अपना मैच हारती भी है तो भी उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा. बता दें, यह मौजूदा टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की लगातार छठी जीत है और टी20 विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब अफ्रीकी टीम लगातार छह मैच जीतने में सफल रही है.

T20 World Cup 2024: England vs South Africa Straight From Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia

ENG vs SA LIVE: दक्षिण अफ्रीका सात रन से जीती मैच...

कोई रन नहीं...दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला अपने नाम किया...ऐसा पहली बार हुआ है जब दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप में लगातार छह मैच जीते हैं...क्या शानदार मैच रहा...इंग्लैंड जीत की कगार पर खड़ी थी...लेकिन हार गई...दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल से एक कदम दूर...

सिंगल...दक्षिण अफ्रीका जीती...बस नॉर्तेज अब कोई गलती ना करें...इंग्लैंड को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 8 रन चाहिए...

फुल टॉस गेंद थी...कोई रन नहीं आया...इंग्लैंड को 2 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 9 रन...

तीसरी गेंद पर सैम करन के बल्ले से चौका आया...इंग्लैंड को जीत के लिए 3 गेंदों में 9 रनों की जरुरत...

ENG vs SA LIVE:

दूसरी गेंद पर सिंगल आया...अब इंग्लैंड को जीत के लिए 4 गेंदों में 13 रन चाहिए...

हैरी ब्रूक आउट हुए...अर्द्धशतक लगाकर अहम मौके पर आउट हुए हैरी ब्रूक...हैरी ब्रूक ने 37 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली...अपनी पारी के दौरान उन्होंने सात चौके जड़े हैं...

19.1 ओवर: इंग्लैंड  150/6

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरुरत है...

बीते तीन ओवरों में मैच का रुख पूरी तरह ले पलट गया है...इस ओवर में 21 रन आए हैं...लिविंगस्टन ने पहली दो गेंदों में दो चौके जड़े हैं जबकि तीसरी गेंद पर छक्का आया है...आखिरी गेंद पर ब्रूक ने चौका जड़ा है...इंग्लैंड को 18 गेंदों में 25 रनों की जरुरत
17.0 ओवर: इंग्लैंड 139/4

ENG vs SA LIVE Score: रबाडा का मंहगा ओवर...

इंग्लैंड के नजरिए से बड़ा ओवर...इंग्लैंड को इसी ओवर की जरुरत थी...रबाडा के इस ओवर में इंग्लिश बल्लेबाजों का प्रहार..लिविंगस्टोन ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा...इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर हैरी ब्रूक के बल्ले से चौके आए...इस ओवर से 18 रन आए हैं..यह मैच के रुख को बदलने वाला ओवर है...इंग्लैंड को 30 गेंदों में 59 रनों की जरुरत...
15.0 ओवर: इंग्लैंड 105/4

ENG vs SA LIVE: इंग्लैंड रन चेज में बनी हुई...

इंग्लैंड को यहां पर एक बड़ी साझेदारी की जरुरत है...हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन से इंग्लिश फैंस को उम्मीद...अगर अफ्रीकी टीम ने यहां पर एक विकेट हासिल किया तो वह मजबूत स्थिति में आ जाएगी...दूसरी तरफ इंग्लैंड को एक बड़े ओवर की जरुरत है, मैच में वापसी के लिए...बीते कुछ ओवरों में रनों की गति में सुधार हुआ है...इंग्लैंड को 36 गेंदों में जीत के लिए 77 रनों की जरुरत...
14.0 ओवर: इंग्लैंड 87/4

ENG vs SA LIVE Score: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका...

इंग्लैंड को लगा चौथा झटका...रन चेज में इंग्लैंड पिछड़ रही है...दक्षिण अफ्रीका की मैच पर पकड़ मजबूत होती जा रही है...लगातार इंग्लैंड के लिए जरुरी रन रेट बढ़ रहा है...बार्टमैन ने मोईन अली को आउट किया... बैकऑफ लेंथ गेंद थी शरीर की ओर...मोईन अली ने इस पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया...लेकिन डीप मिडविकेट पर पकड़े गए..महाराज ने कोई गलती नहीं की...मोईन अली ने 10 गेंदें खेली और 9 रन बना पाए..
10.2 ओवर: इंग्लैंड 61/4

ENG vs SA LIVE Score: इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका...

जोट बटलर भी लौटे पवेलियन...केशव महाराज से बड़ी मछली का शिकार किया...मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ थी...महाराज ने इसे स्टंप्स के भीतर रखने और लेग-साइड हिट के लिए मजबूर करने में चतुराई दिखाई, जबकि बटलर उसे ऑफ-साइड पर रिवर्स-स्वीप करने के लिए बहुत उत्सुक थे...बटलर स्लॉग-स्वीप के लिए गए...गेंद बल्ले के बाहरी आधे हिस्से पर लगाी और सीधे डीप मिड-विकेट की ओर गई...क्लासेन ने कोई गलती नहीं की...इंग्लैंड पर दवाब बढ़ता हुआ...
8.4 ओवर: इंग्लैंड  54/3

ENG vs SA LIVE: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका...

इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका...केशव महाराज ने जॉनी बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया...नॉर्तजे का शानदार कैच...बेयरस्टो काफी देर से डॉट बॉल खेल रहे थे...और अफ्रीकी टीम को दबाव का फायदा मिला...बेयरस्टो ने स्पिनर देखकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया...चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद थी...बेयरस्टो ने कट करने का प्रयास किया...लेकिन नॉर्तजे ने शानदार कैच पकड़कर बेयरस्टो की पारी समाप्त की...बेयरस्टो 20 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए...
6.5 ओवर: इंग्लैंड  43/2

ENG vs SA LIVE: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...इंग्लैंड ने इस दौरान 41 रन जोड़े हैं और एक विकेट गंवाया है...दूसरे विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो और जोट बटलर के बीच 26 रनों की साजेदारी हो चुकी है...इंग्लैंड  6.83 की स्ट्राइक रेट से रन बना रही है...जबकि जीत के लिए उसे 8.79 की रन रेट से रन बनाने हैं...पहला विकेट गिरने के बाद रनों की गति पर लगाम लगी है...इंग्लैंड को  84 गेंदों में जीत के लिए 123 रनों की ज़रूरत
6.0 ओवर: इंग्लैंड  41/1

ENG vs SA LIVE Score: रबाडा ने सॉल्ट का शिकार किया..

कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई...फिलिट सॉल्ट आउट हुए...चौथे स्‍टंप पर फुलर गेंद थी...सॉल्ट ने इसे कवर की दिशा में खेला...रीजा हेंड्रिक्स ने अपनी बायीं ओर छलांग लगाकर एक शानदार कैच लिया है...सॉल्ट ने 8 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के दम पर 11 रन बनाए हैं...
1.5 ओवर: इंग्लैंड 15/1

ENG vs SA LIVE: इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत

सॉल्ट ने ओवर की तीसरी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में बेहतरीन छक्का जड़ा...इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत हुई है...मार्को जानेसन के पहले ओवर से 8 रन आए...दक्षिण अफ्रीका की नजरें विकेट पर...
1.0 ओवर: इंग्लैंड 8/0

ENG vs SA LIVE: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू...

इंग्लैंड ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा, बटलर-सॉल्ट की सलामी जोड़ी क्रीज पर...दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानेसन गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे...

ENG vs SA LIVE: दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 163 रन...

दक्षिण अफ्रीका ने पहले पावरप्ले में 63 रन बनाए थे और उसके बाद के 14 ओवरों में टीम सिर्फ 100 रन जोड़ पाई और उसने छह विकेट गंवाए...शुरुआती 10 ओवरों में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी...यह इस विश्व कप में इस वेन्यू पर पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे लोएस्ट स्कोर है...राशिद और मोईन की जोड़ी ने इंग्लैंड के लिए काम किया...आर्चर ने पहले ओवर में 21 रन खर्च किए थे...लेकिन इसके बाद अगले तीन ओवरों में सिर्फ उन्होंने 19 रन दिए और तीन विकेट झटके...हालांकि, मिलर ने आखिरी में आकर महत्वपूर्ण 43 रनों की पारी खेली...क्या यह स्कोर काफी रहेगा...
20.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 163/6

ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका...

जोफ्रा आर्चर हैट्रिक पर...लगातार दो गेंदों पर उन्होंने दो विकेट झटके...पहले मिलर और अब मार्को जानेसन...सैम करन ने कैच लपका...एक फुलर गेंद जिसे एक्स्ट्रा कवर के मारने का प्रयास किया गया...लेकिन गेंद बल्ले से निचले हिस्से पर लगी और हवा में ऊंची उठी... मार्को जानेसन खाता भी नहीं खोल पाए...

19.2 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 155/6

ENG vs SA LIVE: दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका...

आखिरी ओवर फेंकने आए आर्चर ने पहली गेंद पर मिलर का शिकार किया...ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद...मिलर ने हवाई फायर करने का प्रयास किया...लेकिन बल्ले औक गेंद का सही कनेक्शन नहीं हुआ और गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी...बाउंड्री लाइन के पास ब्रूक ने आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका...मिलर 28 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े...
19.1 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 155/5

ENG vs SA: बड़े स्कोर से चूकी दक्षिण अफ्रीका

आखिरी की 12 गेंदें बची हैं...डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने साझेदारी का प्रयास किया है...लेकिन अभी तक एक बड़ा ओवर नहीं आया है...इंग्लैंड की मैच में अच्छी वापसी है...जब क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका 200 का स्कोर आसानी से पा लेगी...लेकिन उनके आउट होने के बाद से ही रनों की गति पर विराम सा लग गया है...दक्षिण अफ्रीका 170 के स्कोर तक नहीं पहुंचती दिख रही है..डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं...उससे तय होगा कि इंग्लैंड को जीत के लिए कितना बड़ा लक्ष्य मिलेगा...

18.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका  141/4. Tristan Stubbs 8(8) David Miller 31(22)

ENG vs SA LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका...

दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका...आदिल राशिद ने एडेन मार्करम को बोल्ड किया...ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ थी...लेग ब्रेक थी... मार्करम ने शरीर से दूर ड्राइव करने का प्रयास किया...गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया...लेकिन गेंद टप्पा खाकर स्टंप्स से टकराई...इंग्लैंड ने विकेट चटकार मैच में जबरदस्त वापसी की है...दक्षिण अफ्रीका ने तेज शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद इंग्लैंड की शानदार वापसी ना सिर्फ रनों की गति पर लगाम लगाई है बल्कि दक्षिण अफ्रीका को एक बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोका है...
14.4 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 113/4

England vs South Africa LIVE: दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका

दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका...वाइड गेंद थी... मार्क वुड की खराब डिलीवरी थी...इंग्लैंड के कप्तान ने इसे सही से क्लेक्ट नहीं किया था... बटलर के पैड पर लगकर गेंद स्क्वायर लेग की ओर गई...मिलर दौड़ पड़े लेकिन क्लासन लापरवाह दिखे...उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गेंद सीधे स्टंप्स पर लगेगी...बटलर ने गेंद उठाते ही डायरेक्ट थ्रो किया..क्लासेन को पवेलियन लौटना होगा...उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया और 8 रन बनाए...
13.5 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 103/3

ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका.

दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका....जोफ्रा आर्चर ने क्विंटन डी कॉक को पवेलियन की राह दिखाई...ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद थी...धीमी गति की डिकॉक ने कट किया लेकिन गेंद ने बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई...बटलर के कंधे की ऊचाईं पर गेंद थी...बटलर ने बाईं तरफ छलांग लगाकर एक क्लीन कैच लपका...डी कॉक को जाना पड़ेगा...क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों के दम पर 65 रनों की पारी खेली...
11.5 ओवर: दक्षिण अफ्रीका  92/2

ENG vs SA: इंग्लैंड को पहली सफलता

इंग्लैंड को पहली सफलता...मोईन अली ने हेंड्रिक्स को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई... छठे स्‍टंप पर गेंद थी...हेंड्रिक्स ने एक हाथ से शॉट खेलने का प्रयास किया...लेकिन लॉन्ग ऑन के हाथों साइड स्क्रीन पर लपके गए...फील्डर को अपनी जगह से हिलना भी नहीं पड़ा...हेंड्रिक्स बड़ी देर से बड़ा शॉट खेलने के लिए छटपटा रहे थे...उन्होंने 25 गेंदों में एक चौके के दम पर 19 रन बनाए...

9.5 ओवर:दक्षिण अफ्रीका 86/1

ENG vs SA LIVE: क्विंटन डी कॉक बचे...

आदिल राशिद ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई...पहले लग रहा था कि कैच क्लीन है...लेकिन मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर के पास जाने का फैसला लिया है...ऐसा लग रहा है कि मार्क वुड ने गेंद लपकने में गलती कर दी है...थर्ड अंपायर संतुष्ट नहीं है...डी कॉक नॉट आउट करार दिए गए...इस कैच को लेकर विवाद होने वाला है...ऐसा लगा कि जैसे गेंद ग्राउंड पर लगी...इस कैच को लेकर विवाद तय है...लेग स्‍टंप के बाहर फुलर गेंद थी...डी कॉक स्‍वीप करने गए... लेकिन सीधा डीप स्‍क्‍वायर लेग पर मार्क वुड ने लपका...मार्क वुड अगर एक कदम आगे बढ़ जाते तो डी कॉक पवेलियन में होते...अब यह देखने  वाली बात है कि इंग्लैंड को यह कैच कितना मंहगा पड़ेगा...
8.2 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 76/0.

ENG vs SA LIVE Score: क्विंटन डी कॉक का अर्द्धशतक....

6.3 ओवर: क्विंटन डी कॉक ने 22 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा है...अपनी अर्द्धशतकी पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं...डि कॉक आज रंग में नजर आ रहे हैं...

England vs South Africa LIVE: पहला पावरप्ले पूरा हुआ...

बैटिंग पावरप्ले पूरा हुआ...क्विंटन डी कॉक 250 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं...उन्होंने हवाई फायर भी किया है...डि कॉक अपने अर्द्धशतक से सिर्फ एक रन दूर हैं...डि कॉक ने 30 गेंदों का सामना किया है और उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं...दूसरी तरफ रीजा हेंड्रिक्स संभल कर खेल रहे हैं...उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया है और 16 रन बनाए हैं...पहले पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका ने 63 रन जोड़े हैं...
6.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 63/0 Reeza Hendricks 11(16) Quinton de Kock 49(20)

ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका की तेज शुरुआत

क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 के चौथे मैच में तेज शुरुआत दिलाई हैं. दोनों ने पहले पांच ओवरों में 51 रन जोड़े हैं. इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज इस दौरान इस सलामी जोड़ी के सामने प्रभावी नहीं दिखा है. यह मौजूदा टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की सबसे बड़ी साझेदारी है. जोफ्रा आर्चर को उनके पहले ओवर में काफी मार पड़ी है. पहले क्विंटन डी कॉक ने उन्होंने दो छक्के और एक चौका जड़ा तो हेंड्रिक्स ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा. बता दें, इंग्लैंड ने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिए थे.

5.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 51/0. क्विंटन डिकॉक 39 (17) रीज़ा हेंड्रिक्स 11 (13)

ENG vs SA LIVE Score, T20 World Cup 2024:

दक्षिण अफ्रीका की पॉवरप्ले में धुआँधार बल्लेबाज़ी

ENG vs SA: ऐसी है दोनों की प्लेइंग XI

इंग्लैंड इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है...जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम में शम्सी की जगह बार्टमैन की वापसी हुई है
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन:
फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

England vs South Africa LIVE: इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीता है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है....

ENG vs SA LIVE: ऐसा है दोनों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड...

बात अगर आमने-सामने के रिकॉर्ड की करें तो दोनों टीमें छह बार टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं...इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने चार तो इंग्लैंड ने दो बार जीत दर्ज की है...वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें 25 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं...इंग्लैंड ने इस दौरान 12 मैच जीत हैं जबकि 12 बार बाजी दक्षिण अफ्रीका ने मारी है...जबकि एक मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं आया...आखिरी बार जब दोनों भिड़े थे, तब दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 90 रनों के बड़े अंतर से हराया था...

ENG vs SA LIVE: इंग्लैंड का पलड़ा भारी

अगर बात इंग्लैंड के सेंट लूसिया के रिकॉर्ड की करें तो इंग्लिश टीम ने इस मैदान पर खेले सभी चार टी20 मैच जीते हैं...जबकि दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को अपने दोनों मैच हार का सामना करना पड़ा है...

ENG vs SA LIVE: ऐसी हैं दोनों टीमें

ऐसी हैं दोनों टीमें 


इंग्लैंड टीम: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, बेन डकेट, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, टॉम हार्टले


दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, रयान रिकेलटन, ओटनील बार्टमैन। ब्योर्न फोर्टुइन, गेराल्ड कोएत्ज़ी

ENG vs SA: सेमीफाइनल पर नजरें

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने सुपर-8 के अपने-अपने पहले मैच जीते हैं...जहां दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-8 में अमेरिका को 18 रनों से हराया था, तो वहीं इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया था...दोनों ही टीमों के 2-2 अंक हैं...ऐसे में आज जो भी टीम जीतेगी, वो सेमीफाइनल से सिर्फ एक कदम दूर रह जाएगी...

England vs South Africa LIVE: इंग्लैंड के सामने दक्षिण अफ्रीका...

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर....आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 के चौथे मैच में इंग्लैंड के सामने दक्षिण अफ्रीका है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Previous Article
Report: राजस्थान के टॉप 3 खिलाड़ी हुए पक्के, संजू सैमसन सहित तीनों को मिलेगी इतनी सालाना फीस
ENG vs SA, T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया, पहली बार किया ये कारनामा
Virat Kohli: Virat Kohli Fourt Indian to 9000 Test Runs, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar Top the List
Next Article
Virat Kohli: शतक से चूके विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com