वर्ल्डकप-2019 (World Cup) के अपने पहले मैच में शिकस्त झेलने वाली पाकिस्तान टीम का सामना आज मेजबान इंग्लैंड की मजबूत टीम (England vs Pakistan) से होना है. खराब फॉर्म से गुजर रही सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को यदि इस मैच में जीत हासिल करनी है तो उसे अपने खेल का स्तर ऊंचा उठाना होगा. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में इसी विकेट पर वेस्टइंडीज के हाथों सात विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान की टीम इस समय वनडे में अपने खराब दौर से गुजर रही है.
उसे पिछले लगातार 11 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जो कि उसकी 46 साल की वनडे इतिहास में अब तक का यह सबसे खराब प्रदर्शन है. वर्ल्डकप शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज में 0-4 से और ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-5 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.
दूसरी ओर, इंग्लैंड टीम की बात करें तो पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका पर कमोबेश आसान जीत दर्ज करने के बाद वह आत्मविश्वास से भरी हुई है. क्रिकेट समीक्षक इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की टीम को वर्ल्डकप 2019 में जीत का प्रबल दावेदार मान रहे हैं. मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं