विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

आतंकी हमले के कारण रद्द हो सकता है इंग्लैंड टीम का बांग्लादेश दौरा

आतंकी हमले के कारण रद्द हो सकता है इंग्लैंड टीम का बांग्लादेश दौरा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले की वजह से इंग्लैंड का दौरा रद्द हो सकता है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक अगर माहौल ठीक नहीं हुआ तो इंग्लिश टीम का बांग्लादेश दौरा रद्द हो सकता है। इंग्लैंड को 20 सितंबर से एक महीने के बांग्लादेश दौरे पर आना है जिसका कुछ ही दिन पहले इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया था।

खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण
खबरों के मुताबिक ईसीबी ने साफ कर दिया है कि अगर ब्रिटिश सरकार बांग्लादेश में सुरक्षा को लेकर कोई निर्देश जारी करती है तो दौरा रद्द करने के बारे में विचार किया जाएगा। 'खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा हमेशा से हमारे लिए महत्व रखता है। हम लगातार बांग्लादेश की घटना पर नजर बनाए रखे हुए हैं और आने वाले दिनों में खिलाड़ियों की सुरक्षा का हम जायजा लेंगे।'

इंग्लिश टीम को बांग्लादेश में दो अभ्यास मैच के अलावा दो टेस्ट मैच 20 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेलना है। बांग्लादेश में आतंकी हमले में 20 विदेशी नागरिकों के मारे जाने की खबर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, इंग्लैंड टीम, बांग्लादेश दौरा, बांग्‍लादेश आतंकी हमला, Cricket, England Cricket Team, Bangladesh Tour, Terrorist Attack