कार्डिफ:
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि उनकी टीम सोमवार को कार्डिफ के साउथम्पटन में होने वाले शृंखला के पांचवें और अंतिम एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में विजयी लय को जारी रखेगी।
कार्यवाहक कप्तान ने भरोसा जताया कि माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली टीम पर तीन विकेट की जीत दर्ज करने के बाद उनकी टीम का मनोबल बढ़ा हुआ होगा।
मोर्गन ने कहा, ‘इस मैच से पहले हमारा मनोबल बढ़ा होगा और हमें लग रहा है कि हम शृंखला जीतेंगे। हमें इस मौके का फायदा उठाकर शृंखला में जीतना ही चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘अगर हम पांचवां मैच जीत लेते हैं तो यह हमारे लिए काफी अच्छा सत्र होगा। हमारी एशेज टीम ने भी खिताब अपने नाम किया। इसलिए यह हमारे लिए बड़ा मैच होगा।’
कार्यवाहक कप्तान ने भरोसा जताया कि माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली टीम पर तीन विकेट की जीत दर्ज करने के बाद उनकी टीम का मनोबल बढ़ा हुआ होगा।
मोर्गन ने कहा, ‘इस मैच से पहले हमारा मनोबल बढ़ा होगा और हमें लग रहा है कि हम शृंखला जीतेंगे। हमें इस मौके का फायदा उठाकर शृंखला में जीतना ही चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘अगर हम पांचवां मैच जीत लेते हैं तो यह हमारे लिए काफी अच्छा सत्र होगा। हमारी एशेज टीम ने भी खिताब अपने नाम किया। इसलिए यह हमारे लिए बड़ा मैच होगा।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं