ऐशेज टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जश्न मनाती इंग्लैंड टीम
नई दिल्ली:
नॉटिंघम टेस्ट में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में एक और मुकाम हासिल कर लिया। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 78 रन से हराया। इसी के साथ इंग्लिश टीम टेस्ट इतिहास में पारी से 100 टेस्ट जीतने वाली पहली टीम बन गई।
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है जिसने 85 टेस्ट पारी से जीता है। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ़्रीका है जिसने 42 टेस्ट, पारी से जीता है। वहीं चौथे नंबर पर वेस्ट इंडीज़ की टीम है जिसने अपने विरोधी टीम को 40 दफ़ा पारी से हराया है। पांचवे नंबर पर टीम इंडिया है जिसने 34 बार अपने विरोधियों को पारी से हार का स्वाद चखाया है।
वहीं इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक, इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कुक ने इन 50 टेस्ट जीत में चार हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं। कुक के बाद दूसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं जो इंग्लिश टीम की 49 जीत का हिस्सा रहे हैं। तीसरे नंबर पर इयान बेल हैं जो इंग्लिश टीम में रहते हुए 48 जीत देख चुके हैं।
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है जिसने 85 टेस्ट पारी से जीता है। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ़्रीका है जिसने 42 टेस्ट, पारी से जीता है। वहीं चौथे नंबर पर वेस्ट इंडीज़ की टीम है जिसने अपने विरोधी टीम को 40 दफ़ा पारी से हराया है। पांचवे नंबर पर टीम इंडिया है जिसने 34 बार अपने विरोधियों को पारी से हार का स्वाद चखाया है।
वहीं इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक, इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कुक ने इन 50 टेस्ट जीत में चार हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं। कुक के बाद दूसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं जो इंग्लिश टीम की 49 जीत का हिस्सा रहे हैं। तीसरे नंबर पर इयान बेल हैं जो इंग्लिश टीम में रहते हुए 48 जीत देख चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाटिंघम टेस्ट, एशेज 2015, इंग्लैंड क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया, पारी से जीत, Ashes 2015, Ashes Series 2015, Team England, Australia, Win 100 Tests By An Innings