विज्ञापन
This Article is From May 28, 2013

इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत

लीड्स: ग्रीम स्वान की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने दूसरे और आखिरी टेस्ट क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 247 रन की करारी शिकस्त देकर शृंखला में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इंग्लैंड ने लार्ड्स में पहला मैच 170 रन से जीता था। बीच में बारिश के कारण व्यवधान पड़ा लेकिन जब खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड ने जीत दर्ज करने में देर नहीं लगाई।

ऑफ स्पिनर स्वान ने 90 रन देकर छह और मैच में 132 रन देकर 10 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम 468 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए 220 रन पर ढेर हो गई। स्वान ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने इससे पहले पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 181 रन देकर 10 विकेट लिए थे। सुबह के सत्र में केवल 48 मिनट का खेल हो पाया।

न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 158 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने कप्तान ब्रैंडन मैकुलम का विकेट जल्दी गंवा दिया। उन्होंने एक रन बनाने के बाद स्टुअर्ट ब्राड की फुलटॉस पर उन्हें वापस कैच थमा दिया। इसके बाद टिम साउथी और ब्रेसवेल ने आठवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। साउथी ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने स्टीवन फिन पर हुक से छक्का जड़ा। जब वह 24 रन पर थे तो ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान की गेंद पर स्लिप में जोनाथन ट्राट ने उनका कैच छोड़ा। साउथी ने इसका फायदा उठाकर अगली गेंद छह रन के लिए उठा दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड, England, New Zea Land, न्यूजीलैंड पर जीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com