
माइकल कैरबरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
माइकल कैरबरी ने इंग्लैंड के लिए सिर्फ़ छह टेस्ट मैच खेले हैं मगर इंग्लिश क्रिकेट में हर कोई उनकी मेहनत और ज़ज्बे का दीवाना है। हैंपशायर क्रिकेट काउंटी की ओर से पिछले 10 सालों से क्रिकेट खेल रहे माइकल कैरबरी को कैंसर है और वे इससे लंबी जंग के लिए तैयार हैं।
पिछले हफ्ते उन्हें काउंटी टीम में नहीं चुना गया तब सब हैरान रह गए थे पर अब उनकी ओर से बयान आया है कि उनके शरीर में एक ट्यूमर पाया गया है जिसकी वजह से वे काफी समय तक खेल से दूर रहेंगे। बयान में यह भी लिखा गया है कि इस वक्त 35 वर्षीय कैरबरी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस बीमारी के खिलाफ लड़ रहे हैं और उन्हें पूरा यकीन है कि कैंसर के खिलाफ़ इस जंग में जीत उन्हीं की होगी।
कैरबरी ने इंग्लैंड के लिए पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ़ चिटगांव में खेला, लेकिन इसके बाद ही उनके फेफड़ों में खून जमने लगा और उन्हें खेल से दूर रहना पड़ा। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की और आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सिडनी में खेला। वे पर्थ की टीम से बिग बेश में भी खेल चुके हैं।न केवल इंग्लिश क्रिकेट बल्कि पूरी दुनिया भर से खिलाड़ी, अधिकारी और फैंस माइकल कैरबरी के जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।
माइकल कैरबरी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
6 टेस्ट , 12 पारियां, 345 रन, सर्वोच्च 60, औसत 28.75, अर्धशतक एक
6 वनडे, 6 पारियां, 114 रन, सर्वोच्च 63, औसत 19.00, अर्धशतक एक
1 टी-20, एक पारी, सात रन, औसत 7.00
पिछले हफ्ते उन्हें काउंटी टीम में नहीं चुना गया तब सब हैरान रह गए थे पर अब उनकी ओर से बयान आया है कि उनके शरीर में एक ट्यूमर पाया गया है जिसकी वजह से वे काफी समय तक खेल से दूर रहेंगे। बयान में यह भी लिखा गया है कि इस वक्त 35 वर्षीय कैरबरी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस बीमारी के खिलाफ लड़ रहे हैं और उन्हें पूरा यकीन है कि कैंसर के खिलाफ़ इस जंग में जीत उन्हीं की होगी।
कैरबरी ने इंग्लैंड के लिए पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ़ चिटगांव में खेला, लेकिन इसके बाद ही उनके फेफड़ों में खून जमने लगा और उन्हें खेल से दूर रहना पड़ा। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की और आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सिडनी में खेला। वे पर्थ की टीम से बिग बेश में भी खेल चुके हैं।न केवल इंग्लिश क्रिकेट बल्कि पूरी दुनिया भर से खिलाड़ी, अधिकारी और फैंस माइकल कैरबरी के जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।
माइकल कैरबरी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
6 टेस्ट , 12 पारियां, 345 रन, सर्वोच्च 60, औसत 28.75, अर्धशतक एक
6 वनडे, 6 पारियां, 114 रन, सर्वोच्च 63, औसत 19.00, अर्धशतक एक
1 टी-20, एक पारी, सात रन, औसत 7.00
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं