विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2021

T20 World Cup के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, दिग्गज बेन स्टोक्स को नहीं मिली जगह, देखें पूरी टीम

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए इंग्लैंड की टीम (England Tesm) की घोषणा हो गई है. इंग्लैंड की टीम में लियाम लिविंगस्टोन जैसे धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया गया है.

T20 World Cup के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, दिग्गज बेन स्टोक्स को नहीं मिली जगह, देखें पूरी टीम
दिग्गज बेन स्टोक्स को नहीं मिली जगह, देखें पूरी टीम

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए इंग्लैंड की टीम (England Team) की घोषणा हो गई है. इंग्लैंड की टीम में लियाम लिविंगस्टोन जैसे धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया गया है. इसके अवावा एलेक्स हेल्स इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. वहीं दिग्गज बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टीम मे ंनहीं चुना गया है. इंग्लैंड ने टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, जेम्स विंस को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में चुना है. टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगा और फाइनल रविवार 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. इंग्लैंड के पास टूर्नामेंट से पहले अपनी टीम को अंतिम रूप देने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय होगा. बता दें कि तेज गेंदबाज टायमल मिल्स ने फरवरी 2017 के बाद पहली बार टीम में वापसी कर रहे हैं. 

इंग्लैंड के मेन्स हेड कोच, क्रिस सिल्वरवुड ने टीम के चयन पर कहा: "हम ICC T20 विश्व कप जीतने की चुनौती की संभावना को लेकर उत्साहित हैं. मेरा मानना ​​है कि हमने एक ऐसी टीम का चयन किया है जो सभी आधारों को कवर करती है और जो उम्मीद की जाती है उसमें सफल होने की क्षमता है.'

ये भी पढ़ें 
* T20 World Cup: ये खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप, मचा सकते हैं धमाल
* T20 World 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, Dhoni बने टीम के मेंटर
* मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी ही गेंद पर लपका हैरत भरा कैच, देखकर बल्लेबाज के उड़ गए होश- Video
* T20 World Cup: अश्विन ने किया रिएक्ट, 4 साल पहले घर की दीवार पर कुछ ऐसा लिखकर खुद को किया मोटीवेट

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई इंग्लैंड टीम में टेस्ट कप्तान जो रूट शामिल नहीं है. भारत के खिलाफ रूट ने शानदार खेल दिखाया है और 3 शतक जमाने में सफल हो गए हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए इंग्लैंड की टीम:-

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय, मार्क वुड

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com