
क्रिकेट के मैदान पर हार जीत तो लगी रहती है, एक टीम जीतती है तो कोई एक टीम को हर का सामना करना पड़ता है. लेकिन, स्पोर्ट्समैन स्पिरिट यही होती है कि हम एक-दूसरी टीम का सम्मान करें और जेंटलमैन गेम दिखाएं. हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी उदास नजर आए, तो इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स उन्हें दिलासा देने पहुंच गए. सोशल मीडिया पर वरुण ग्रोवर ने दोनों की फोटो शेयर कर इमोशनल कैप्शन लिखा.
Losing in sports is a unique kind of pain. It's only a game yes, and still the win & loss are definitive, all 'if onlys' exhausted. As opposed to life where the win & loss are always ongoing, entangled.
— वरुण ???????? (@varungrover) July 15, 2025
And that's why sporting results cut deep. It is life's drama in a… pic.twitter.com/HbLqtlqiUh
सिराज और बेन स्टोक्स की फोटो वायरल
एक्स पर वरुण ग्रोवर ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की एक फोटोग्राफ शेयर की गई है. जिसमें मोहम्मद सिराज चार रन बनाकर आउट हो गए और पूरी भारतीय टीम 170 पर ऑल आउट हुई. इसके बाद वह काफी उदास नजर आए, तो इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स उन्हें दिलासा देने के लिए आ गए और उन्हें गले तक लगाया. सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स और मोहम्मद सिराज की फोटो तेजी से वायरल हो रही है और 30000 से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. फोटो को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा- खेलों में हारना एक अनोखा दर्द होता है. हां, यह सिर्फ एक खेल है, और फिर भी जीत-हार निश्चित होती है, सभी 'काश' खत्म हो जाते हैं. जिंदगी के उलट, जहां जीत-हार हमेशा चलती रहती है, उलझी रहती है और इसलिए खेल के नतीजे गहरा सदमा पहुंचाते हैं...
तीसरे टेस्ट मैच में जीती इंग्लैंड की टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 336 रनों की ऐतिहासिक जीत हासिल की और तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने कम बैक करते हुए 22 रनों से भारतीय टीम को शिकस्त दी. मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए और दूसरी पारी में 192 रन बनाए. 193 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी भारतीय टीम 170 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड की टीम ने 22 रनों से मैच जीत लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं