विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2020

Eng vs Pak: पीसीबी ने ईद और पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड भेजा स्पेशल गिफ्ट, तो खिलाड़ी फूले नहीं समाए, VIDEO

Eng vs Pak: बता दें कि पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है. और इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. अच्छी खबर यह रही कि अब उसके तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भी टीम से जुड़ चुके हैं. लेकिन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पीसीबी (PCB) ने अपना ही रास्ता चुना

Eng vs Pak: पीसीबी ने ईद और पहले टेस्ट से पहले   इंग्लैंड भेजा स्पेशल गिफ्ट, तो खिलाड़ी फूले नहीं समाए,   VIDEO
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

Eng vs Pak: पांच अगस्त से पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के साथ मैनचेस्टर (Manchester) में पहला टेस्ट खेलने जा रही है. हाल ही में सीरीज में विंडीज को 2-0 से पटकने के बाद इंग्लैंड का मनोबल सातवां आसमान छू रहा है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड में पहले से ही जमा पूरी टीम को पाकिस्तान से ईद और पहले टेस्ट से पहले स्पेशल गिफ्ट भेजा, जिसके पाने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी फूले नहीं समाए. पाकिस्तान टीम  पिछले कई दिनों से इंग्लैंड में हैं और उसके सभी खिलाड़ियों दो-दो अनिवार्य कोरोना टेस्ट से भी गुजरे हैं.

बता दें कि पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है. और इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. अच्छी खबर यह रही कि अब उसके तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भी टीम से जुड़ चुके हैं. लेकिन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पीसीबी ने अपना ही रास्ता चुना

और यह स्पेशल गिफ्ट था पाकिस्तान की नई सफेद ड्रेस, जिसे पहनकर कोई भी खिलाड़ी गौरवान्वित महसूस करता है और जिसकी तुलना किसी से से भी नहीं हो सकती. और जैसे ही यह गिफ्ट युवा खिलाड़ियों के पास पहुंची, तो ये खिलाड़ी फूले नहीं समाए. इसके बाद हर खिलाड़ी के कमरे में उसका नाम छपी यह ड्रेस पहुंचायी गई. इस ड्रेस वितरण का वीडियो भी बनाया गया, जिसमें खिलाड़ियों की खुशी साफ महसूस की जा सकती है. 
  

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: