दूसरी भारतीय दीवार कहने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की हालत इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी तक बहुत ही खराब चल रहे हैं. पिछले दिनों WTC Final से लेकर अभी तक पुजारा को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. और अब बात यहां तक पहुंच गयी है कि पुजार की जगह किस बल्लेबाज को टीम में जगह दी जाए, इस पर चर्चा होने लगी है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसे पुजारा की जगह अब भारतीय टीम में जगह दे देनी चाहिए. इसमें दो राय नहीं कि पुजारा अब भारतीय मैनेजमेंट के लिए चिंता बनते जा रहे हैं. साल 2018 के बाद से पुजारा का औसत 31 रहा है, जो उनके करियर औसत 45 से बहुत ही ज्यादा कम है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 4, 12* और 9 का स्कोर किया है. चिंता की बात यह भी हो चली है कि पुजारा बार-बार एक ही तरह से आउट हो रहे हैं.
इसी बार में सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि वर्तमान में पुजारा जूझ रहे हैं और हालात भी मुश्किल हैं. अगर भारतीय मैनेजमेंट चाहता है, तो सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है. यह सब इस पर निर्भर करता है कि कप्तान विराट और कोच शास्त्री क्या सोचते हैं.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ अपने अनिवार्य क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं और उन्हें लॉर्ड्स में शनिवार को देखा गया. चौथे दिन के खेल के लिए रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों के साथ झंडारोहण और राष्ट्रगान के दौरान देखा गया. ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले दिनों श्रीलंका दौरे में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा थे. इसके बाद इन्हें चोटिल शुबमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर की जगह इंग्लैंड भेजा गया.
टेस्ट क्रिकेट में सुधार को इयान चैपल ने दिया यह 'विराट सुझाव', पर सवाल यह है कि...
सलमान ने कहा कि अभी तक तीन पारियां खेली गयी हैं. मैं सोचता हूं कि फिलहाल किसी युवा खिलाड़ी को मुश्किल हालात में टीम में जगह देना जल्दबाजी होगी. युवा के लिए यह बहुत ही मुश्किल चैलेंज होगा. दूसरी तरफ, पुजारा इन हालात में बेहतर बेहतर कर चुके हैं. वह अभी तक नाकाम रहे हैं, लेकिन उन्हें एक टेस्ट में और मौका दिया जाना चाहिए.
VIDEO: कुछ दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं