
- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि अगर भारत लॉर्ड्स टेस्ट हारता है तो करुण नायर को भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है
- करुण नायर को बड़ी उम्मीदों के साथ टीम में शामिल किया गया था, लेकिन तीनों टेस्ट मैचों में वह प्रदर्शन से निराश रहे
- वॉन ने नायर के आउट होने के तरीके को 'ब्रेन फेड' बताया और कहा कि उनकी गलती ने मैच का रुख बदल दिया
इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल वॉन खरी-खरी बोलने के लिए जाने जाते हैं. और अब उन्होंने टीम इंडिया में करीब आठ साल वापसी करने वाले करुण नायर (Vaughan on Karun nair) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. वॉन ने कहा कि टीम इंडिया के लॉर्ड्स टेस्ट हारने पर करुण नायर को भारतीय XI से बाहर किया जा सकता है. दो राय नहीं कि करुण नायर को बहुत ही ज्यादा उम्मीदों के साथ टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने तीनों ही टेस्ट मैचों में निराश किया.हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर मौकों पर नायर विकेट पर शुरुआती मुश्किल समय गुजारने के बाद आउट हुए.
नायर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर भारत लॉर्ड्स में हार जाता है, तो उनका समय खत्म हो जाएगा. तीसरा टेस्ट हारने की सूरत में भारतीय प्रबंधन को गहन समीक्षा करनी होगी. पंडितों और मीडिया से ज्यादा टीम खुद अपनी समीक्षा करगी.' वॉन ने दूसरी पारी में नायर के आउट होने के तरीके को 'ब्रेन फेड' (दिमाग का काम न करना) करार दिया.
पूर्व कप्तान बोले, 'नायर एक सीधी रहती गेंद को लेफ्ट करने चले गए. यह ब्रेन फेड जैसी स्थिति है. मेरा मानना है कि करुण के विकेट ने मैच को खोल दिया. वहीं, आकाश दीप पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें जांघ के भीतर की तरफ गेंद लगी और उन्हें टेप की जरूरत पड़ी. मैंने कभी भी ऐसा नहीं देखा, जब किसी बल्लेबाज को टेप की जरूरत पड़ी हो.' वहीं, पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा, 'ऐसा लगता है कि ड्रेसिंग रूम में आकाश दीप नाइट वॉचमैन की भूमिका के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन कम समय के भीतर नायर और गिल के आउट होने के कारण उन्हें इस रोल में आना पड़ा'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं