विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2022

Eng vs Ind 5th Test: गैर जरूरी छेड़छाड़ की, तो एंडरसन ने की शुबमन गिली बत्ती गुल, video देख फैंस बोले कि...

ENG vs IND 5th Test: शुबमन गिल के पास दूसरी पारी में टेस्ट में अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने और भरोसा जीतने का मौका था, लेकिन वह इसमें नाकाम रहे.

Eng vs Ind 5th Test: गैर जरूरी छेड़छाड़  की, तो एंडरसन ने की शुबमन गिली बत्ती गुल, video देख फैंस बोले कि...
ENG vs IND 5th test, Day 3: शुबमन गिल ने दूसरी पारी में अच्छा मौका गंवा दिया
नई दिल्ली:

ENG vs IND 5th Test, Day 3: इंग्लैंड के खिलाफ एजबसटन में जारी पिछले साल अधूरी छूटी टेस्ट सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी शुरू की, तो दोनों ओपनरों शुबमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने पिच की मिट्टी भी अच्छी तरह नहीं सूंघी थी, तो गिल को जेम्स एंडरसन ने एक बेहतरीन गेंद पर चलता कर दिया. हालांकि, आउट होने से पहले गिल ने एक मिडऑफ से बेहतरीन ड्राइव खेलकर अच्छी पारी खेलने की आस जरूर जगायी, लेकिन वह पहली पारी की तरह इस बार वह सस्ते में पवेलिन लौट गए. 

दरअसल यह एंडरसन की एक ऐसी गेंद थी जो ऑफ स्ंटप के बाहर टप्पा खाने के बाद  और बाहर की ओर निकली, लेकिन गिल के बैट के फेस से लगा कि पहले तो वह गेंद को समझ नहीं आए और दूसरा वह इस गेंद को छोड़ने में भी नाकाम रहे. आखिरी पलों में गेंद ने उनके बल्ले के चूमने को मजबूर किया. और वह दूसरी स्लिप में जैक क्राले को आसान  कैच दे बैठे. और शुबमन गिल ने इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने  रिकॉर्ड को सुधारने का मौका गंवा दिया. और इससे उनके प्रशंसकों में खासी निराशा है. और इन चाहने वालों अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

देेखिए कि प्रशंसक क्या कह रहे हैं 

इस कमेंट में प्वाइंट है !

बात सही है कि शुबमन गिल को गेंद छोड़ने पर काम करना होगा

अब मुंबई और पृथ्वी शॉ के फैन ऐसा तो कहेंगे ही...मौका हाथ लग गया है इनके

यह भी पढ़ें:

* "ENG vs IND 5th Test: बुमराह के "बैटिंग कमाल" पर अमित मिश्रा funny memes में दे रहे जाफर को टक्कर, आप तय करें

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com