
ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन में खेले जा रहे पिछले साल अधूरी छूटी टेस्ट सीरीज के आखिरी और पांचवां टेस्ट कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए खासा बड़ा होने जा रहा है. पहले तो कप्तानी मिलने से यह टेस्ट बुमराह के लिए यादगार बना, तो फिर उन्होंने दूसरे दिन बल्लेबाजी से वह कर डाला, जो सहवाग और विव रिचर्ड्स जैसे बल्लेबाज नहीं कर सके. और अब जब बुमराह गेंद लेकर आए, तो मिली स्विंग और सीम और फिर एलेक्स लीस के विकेट से इस तरह के संकेत मिलने लगे हैं कि जारी टेस्ट मैच बुमराह के लिए और बड़ा बन सकता है.
बड़े से मतलब यह है कि कौन जानता है कि वह पारी में पांच या मैच में दस विकेट लें. कौन जानता है कि भारत यह टेस्ट जीत जाए. कम से कम शुभ शुरुआत करके तो जसप्रीत ने ऐसे ही संकेत दिए हैं. बुमराह ने अपने तीसरे ही ओवर में एलेक्स ली को आउट करके भारत को जल्द ही सफलता दिला दी. और ऐसा तब हुआ, जब बुमराह ने अपनी रणनीति में बदलाव किया.
There's no stopping Boom Boom Bumrah today!
— OneCricket (@OneCricketApp) July 2, 2022
Smashes 35 runs in one over off Stuart Broad.
Sets record in Test Cricket
Comes back and takes the wicket of Alex Lees!
What a captaincy debut for Jasprit Bumrah!#ENGvIND #INDvENG #YuvrajSingh #Bumrah #Siraj pic.twitter.com/GsDjstTGBs
बुमराज ने पारी का ओवर सामान्य तौर पर ओवर द विकेट डाला, लेकिन अगला ओवर में जब उन्होंने लेफ्टी एलेक्स लीस के खिलाफ राउंड द विकेट गेंदबाजी की, जो ट्रिक काम कर गयी. जस्सी की अंदर आती आती गेंद एलेक्स के गेट (बल्ले और पैड के बीच खाली स्थान) से निकल गयी. और गेंद के निकलने के लिए यह रास्ता खासा बड़ा बड़ा था. लीक्स बस देखते रह गए. और गेंद अंदर आकर उन्हें गच्चा देते हुए स्टंप्स बिखेर गयी.
यह भी पढ़ें:
* ऐतिहासिक पारी से Rishabh Pant ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, एक ही दिन में सचिन और धोनी को पछाड़ा
* VIDEO: इंटरनेट पर एक बार फिर ट्रेंड करने लगा ऋषभ पंत का गाना 'We've got Rishabh Pant'
* VIDEO: जैक लीच के खिलाफ जमकर हमलावर हुए ऋषभ पंत, लगातार चौकों-छक्कों से लगाई क्लास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं