
England vs India 1st T20I: पिछले दिनों टेस्ट में हुयी हार के बाद तीखी आलोचना के बाद अब करोड़ों भारतीय फैंस, पूर्व दिग्गजों, सेलेक्टरों की नजरें आज से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज पर हो चली है क्योंकि यही वजह सीरीज है जो करीब-करीब साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम लगभग तय कर देगी. ऐसे में खिलाड़ियों के लिए सेलेक्टरों को प्रभावित करने का यह एक तरह से आखिरी मौका है. हम आपके लिए मैच से जुड़ी कुछ खास बातें लेकर आए हैं. इन खास बातों का जिक्र बात में होगा, पहले जान लीजिए की दोनों टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलने जा रहे हैं
दोनों देशों की संभावित XI इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड: 1. जोस बटलर (कप्तान) 2. जेसन राय 3.डेविड मलान 4. मोईन अली 5. लियाम लिविंगस्टोन 6. हैरी ब्रूक 7. सैम कुरेन 8. क्रिस जॉर्डन 9. टाइले माइल्स 0. रीस टोपले 11. मैट पार्किंसन
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. इशान किशन 3. सूर्यकुमार यादव 4 दीपक हूडा 5. हार्दिक पांड्या 6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 7. अक्षर पटेल 8. हर्षल पटेल 9. भुवनेश्वर कुमार 10. युजवेंद्र चहल 11. उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह
चलिए टीम की बात तो हो गई, अब दोनों देशों के खेले जा रहे इस मुकाबले की अहम बातों के बारे में जान लीजिए:
यह भी पढ़ें:
* MSD Birthday: कैप्टन कूल के 41वें जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, सोशल मीडिया पर छाए एमएस धोनी
* जोस बटलर बतौर टी20 इंग्लैंड कप्तान अपने करियर की शुरुआत करेंगे. आतिशी बल्लेबाज की प्रतिष्ठ बना चुके बटलर ने साल 2011 में उसी उस से अपना टी20 करियर शुरू किया था, जिससे द्रविड़ का करियर शुरू हुआ था.
* नवंबर साल 2021 से जितनी भी टीमों ने कम से पांच या इससे ज्यादा सीरीज टी20 खेली हैं, उन सभी भी में पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवरों) में भारत का रन रेट 8.61 सबसे ज्यादा है. आज मैच में भारत की पावर कितनी दिखेगी. कहा जा सकता है कि भले ही इंग्लैंड के पास एक से एक आतिशी बल्लेबाज हों, लेकिन पावर-प्ले में इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत से पीछे ही हैं. देखते हैं कि इस सीरीज में क्या होता है. और इसका अंदाजा बहुत हद तक पहले ही मैच में चल जाएगा.
* विले ने तेजी से नयी गेंद के विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में प्रतिष्ठा बनायी है. भारत के खिलाफ पावर-प्ले में 36 गेंदों के भीतर 2 विकेट लिए हैं, जबकि रन उन्होंने सिर्फ 39 ही दिए.
* इंग्लैंड पेसर क्रिस जॉर्डन को टी20 में इंग्लैंड का सबसे सफल बॉलर बनने के लिए दो विकेटों की जरूत है. ऐसा करते ही वह आदिल राशिद (73 मैचों में 81) विकेट को पीछे छोड़ देंगे.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं