समय बतायेगा कि एजबस्टन टेस्ट में मिली हार का क्या असर होता है : रोहित

कप्तान ने यह भी कहा कि हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक भारतीय रणनीति का हिस्सा हैं . उन्होंने कहा उमरान हमारी रणनीति में शामिल है . हम फिलहाल उसे उसकी भूमिका समझा रहे हैं और यह भी कि टीम उससे क्या चाहती है .’’

समय बतायेगा कि एजबस्टन टेस्ट में मिली हार का क्या असर होता है : रोहित

रोहित ने कहा-भारत को टेस्ट श्रृंखला जीतनी चाहिये थी

नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को कहा कि समय ही बतायेगा कि एजबस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में मिली हार का दीर्घकाल में क्या असर रहता है . भारत ने 2007 के बाद इंग्लैंड में पहली श्रृंखला जीतने का मौका गंवा दिया और मेजबान ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज की.

रोहित ने पहले टी20 से पूर्व कहा ,‘‘ जीत नहीं मिलना निराशाजनक है . भारत को टेस्ट श्रृंखला जीतनी चाहिये थी . समय ही बतायेगा कि इसका टी20 या वनडे श्रृंखला पर कितना असर रहता है . उन्होंने कहा ,‘‘ यह प्रारूप अलग है और वह अलग था .रोहित कोरोना संक्रमण के कारण एजबस्टन टेस्ट नहीं खेल सके थे .

कप्तान ने यह भी कहा कि हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक भारतीय रणनीति का हिस्सा हैं . उन्होंने कहा उमरान हमारी रणनीति में शामिल है . हम फिलहाल उसे उसकी भूमिका समझा रहे हैं और यह भी कि टीम उससे क्या चाहती है .''


कोरोना से उबरने के बाद रोहित ने पहली बार अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया . उन्होंने कहा कि टी20 श्रृंखला से यह पता चल जायेगा कि टी20 विश्व कप से पहले टीम की क्या स्थिति है . उन्होंने कहा ,‘‘ इस साल के आखिर में विश्व कप होना है लिहाजा यह श्रृंखला अहम है और हर मैच महत्वपूर्ण है .''

* ENG vs IND: रवि शास्त्री ने बताया जसप्रीत बुमराह से कहां हुई गलती, अब चुकानी पड़ सकती बड़ी कीमत 

VIDEO: न्यूजीलैंड क्रिकेट का ऐतिहासिक फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों को समान वेतन देने वाला पहला क्रिकेट बोर्ड बना

भारतीय फैंस कर रहे बर्मिंघम में बारिश की दुआ, Memes की हुई बरसात, बने ऐसे जोक्स.. 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com