विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2013

सचिन की बैटिंग के दौरान ईडन गार्डन्स पर बरसाई जाएंगी गुलाब की पंखुड़ियां

सचिन की बैटिंग के दौरान ईडन गार्डन्स पर बरसाई जाएंगी गुलाब की पंखुड़ियां
सचिन तेंदुलकर की फाइल तस्वीर
कोलकाता:

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने सचिन तेंदुलकर की विदाई टेस्ट शृंखला के ईडन गार्डन्स पर अगले महीने होने वाले पहले टेस्ट को यादगार बनाने की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि इस महान बल्लेबाज पर उनके 199वें टेस्ट के दौरान आसमान से 199 किलो गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी।

कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने संवाददाताओं को बताया कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 नवंबर को शुरुआती टेस्ट समाप्त होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तेंदुलकर को सम्मानित भी करेंगी। कैब तेंदुलकर के सम्मान में 3 नवंबर से ही विशेष कार्यक्रम शुरू कर देगा।

गांगुली ने बताया कि 6 से 10 नवंबर तक होने वाले टेस्ट से पूर्व कैब इस सीनियर बल्लेबाज के साथ वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न के लिए डिनर की मेजबानी भी करेगा। टेस्ट को और विशेष बनाने के लिए कैब ईडन पर आने वाले 70,000 दर्शकों को लगभग 45 पन्ने की विशेष किताब भी देगा। मैच के पहले दिन से ही कैब तेंदुलकर के मुखौटे बांटेगा और पांच दिन के दौरान उनके कट-आउट भी मैदान पर लगाए जाएंगे।

कैब अंत में एक निजी विमान से 199 किलो गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर तेंदुलकर को भव्य सम्मान देगा। तेंदुलकर जब अपने 199वें टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आएंगे, तब यह पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर का संन्यास, ईडन गार्डन्स, सचिन का 199वां टेस्ट, बंगाल क्रिकेट संघ, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar Retirement, Eden Gardens, Sachin's 199th Test Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com