विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

कैंप के दौरान विराट का नया रूप, विकेटकीपिंग करते दिखे कप्तान कोहली

कैंप के दौरान विराट का नया रूप, विकेटकीपिंग करते दिखे कप्तान कोहली
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बेंगलुरु में चल रहे भारतीय क्रिकेट के कैंप के दौरान हर कोई वेस्ट इंडीज़ की चुनौती को पार पाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इस बीच कप्तान विराट कोहली मैदान पर एक अलग ही रंग में दिखे। 2 घंटे तक बल्लेबाज़ी करने के बाद जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए तो विराट ने विकेटकीपिंग गल्वस पहन लिए और विकेट के पीछे खड़े हो गए।

इस दौरान गेंदबाजी कर रहे ईशांत शर्मा को वह रह रहकर सही लाइन लेंथ पर गेंद फेंकने की हिदायत देते रहे। इतना ही नहीं, वह स्पिन गेंदबाज़ों को भी आगे आकर विकेट-कीपिंग करते रहे और उन्हें गाइड करते रहे।

मैच में भी कर चुके हैं कीपिंग
कई मौक़ों पर विराट कोहली टीम इंडिया के लिए विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। फैंस को याद होगा कि 2015 में जब टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर गए थे तब धोनी को कुछ समय के लिए मैदान के बाहर जाना पड़ा और तब कोहली ने विकेटकीपिंग और कप्तानी दोनों की जिम्मेदारी संभाली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैंप, विराट कोहली, टीम इंडिया, विकेटकीपिंग, Camp, Team India, Wicket Keeping, Virat Kohli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com