![21 साल के श्रीलंकाई क्रिकेटर ने रचा इतिहास, जब-जब युवा क्रिकेटरों की होगी बात, तब-तब लिया जाएगा नाम 21 साल के श्रीलंकाई क्रिकेटर ने रचा इतिहास, जब-जब युवा क्रिकेटरों की होगी बात, तब-तब लिया जाएगा नाम](https://c.ndtvimg.com/2023-09/v861uqd4_dunith-wellalage_625x300_13_September_23.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Dunith Wellalage Created History: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डुनिथ वेललेज ने इतिहास रच दिया है. वह श्रीलंका की तरफ से सभी फॉर्मेट में शिरकत करने वाले चौथे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. टेस्ट और वनडे में पहले ही डेब्यू कर चुके वेललेज को बीते कल (15 अक्टूबर 2024) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. जहां वह अपने पहले ही मुकाबले में हिट रहे. टीम के लिए डेब्यू टी20 मुकाबले में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2.20 की इकोनॉमी से 9 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाने में कामयाब. उनके शिकार ब्रैंडन किंग, विकेटकीपर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर और रोस्टन चेज बने.
कम उम्र में श्रीलंका के लिए सभी फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
19 साल, 3 महीना, 22 दिन - चामरा कपुगेदेरा
21 साल, 4 महीना, 13 दिन - उपुल थरंगा
21 साल, 5 महीना, 03 दिन - कुसल मेंडिस
21 साल, 10 महीना, 09 दिन - डुनिथ वेललेज
21 साल, 10 महीना, 29 दिन - लाहिरू कुमार
21 साल, 11 महीना, 07 दिन - महीश तीक्ष्णा
डुनिथ वेललेज का क्रिकेट करियर
बात करें डुनिथ वेललेज के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने श्रीलंका के लिए अबतक कुल 26 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 22 पारियों में 360 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 26 पारियों में 33 विकेट चटकाए हैं.
वेललेज के नाम टेस्ट क्रिकेट की 2 पारियों में 14.5 की औसत से 29 रन दर्ज हैं. वहीं वनडे की 20 पारियों में 22.07 की औसत से 331 रन बनाए हैं.
बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो टेस्ट में उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं वनडे की 23 पारियों में 30.0 की औसत से 30 और टी20 की 1 पारी में 3.0 की औसत से 3 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- ''आपके शक्ल से...'', आखिर क्यों बल्लेबाज के उपर भड़क गए कामरान अकमल? बुरी तरह से लताड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं