विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2014

मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई हमारे प्रति इतनी सख्त होगी : ब्रायन लारा

मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई हमारे प्रति इतनी सख्त होगी : ब्रायन लारा
फाइल फोटो
लंदन:

महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने उम्मीद जताई है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट अपने बोर्ड और प्लेयर्स एसोसिएशन के साथ भुगतान विवाद के कारण भारत दौरा बीच में रद्द करने से उपजे संकट से उबर जाएगा और उनका यह भी मानना है कि बीसीसीआई का रुख उनके प्रति इतना सख्त नहीं होगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दौरा बीच में रद्द करने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से चार करोड़ 20 लाख डॉलर के मुआवजे की मांग की है।

लारा ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा,  मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई का रुख हमारे प्रति उतना सख्त होगा। उन्होंने कहा,  मेरा मानना है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट जीवित रहेगा। मुझे नहीं लगता कि किसी का इरादा हमारे खेल को खत्म करने का है। हमारे पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मेरा मानना है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट सुरक्षित रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रायन लारा, बीसीसीआई, वेस्टइंडीज बनाम भारत, Brian Lara, BCCI, West Indies Vs India