विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2016

जानिए, ‪सचिन तेंदुलकर ने 'आखिरी बार आउट' होने के बारे में किससे की थी चर्चा...

जानिए, ‪सचिन तेंदुलकर ने 'आखिरी बार आउट' होने के बारे में किससे की थी चर्चा...
सचिन तेंदुलकर का फाइल फोटो...
मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतिम टेस्ट के बाद भी अपने आउट होने के बारे में बड़े भाई अजीत से चर्चा की थी, जबकि उन्हें अच्छी तरह पता था कि इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोबारा बल्ला नहीं पकड़ेंगे।

तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां अपना 200वां और अंतिम टेस्ट खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने आज खुलासा किया कि किस तरह से उन्होंने अपने भाई से अंतिम बार आउट होने पर चर्चा की थी।

तेंदुलकर ने कहा, 'अपने कैरियर के अंतिम दिन भी जब मैं वानखेड़े स्टेडियम में आउट हुआ, तब भी हमने आउट होने के बारे में चर्चा की और यह भी कि मैं क्या कर सकता था।' वर्ष 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि अपने भाई अजीत की वजह से ही मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मैं पहले अपने भाई की तरह बनना चाहता था। फिर मैंने क्रिकेट मैच देखना शुरू किया, तब भारत ने विश्व कप जीता और मैं ट्रॉफी अपने हाथ में लेना चाहता था। मैंने वहीं से अपने इस सपने का पीछा करना शुरू कर दिया।'

उन्होंने अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के अभियान 'अवीवा अर्ली स्टारटर्स' के समापन पर कहा, 'मेरा भाई ही मुझे कोच रमाकांत अचरेकर के पास ले गया था और स्कूली दिनों में अचरेकर सर हमेशा मेरे साथ थे, लेकिन स्कूल छोड़ने के बाद मैंने तुरंत भारत के लिए खेलना शुरू कर दिया, तब मैं शिवाजी पार्क से दूर चला गया। मैंने मुंबई रणजी टीम और भारतीय टीम के साथ यात्रा शुरू करना शुरू कर दिया। इसलिए बाद में ज्यादातर चर्चा मेरे भाई के साथ होनी शुरू हो गई।'

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने भाई की राय पर भरोसा किया, भले ही वह इससे सहमत नहीं होते थे। उन्होंने कहा, 'मेरा भाई क्रिकेट खेल चुका था और जानता था कि क्या जरूरी है और उनसे मैं अपनी बल्लेबाजी तकनीक और खेल के मानसिक पहलू पर बात कर सकता था।' तेंदुलकर ने आगे कहा, 'मैं आलोचना के लिए भी तैयार था। ऐसे भी मौके आए, जब हमारी राय अलग-अलग होती थी, लेकिन मैं जानता था कि अंत में वह जो कह रहा था, वो मेरे अच्छे के लिए था और मैंने हमेशा उसकी राय पर भरोसा किया।' तेंदुलकर ने कहा कि उनके संन्यास लेने के अगले दिन सुबह उन्होंने एक कप चाय बनाई।

42 वर्षीय स्टार खिलाड़ी ने कहा, 'जब मैंने संन्यास लिया, उसके अगले दिन सुबह मैंने एक कप चाय बनाई। मुझसे सवाल पूछा गया, 'आपने सबसे पहले क्या किया' तो मैं उठा, अपनी बालकनी में बैठा। यह आरामदायक था। मैंने ये चीजें करना जारी रखीं।'
तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां अपना 200वां और अंतिम टेस्ट खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने आज खुलासा किया कि किस तरह से उन्होंने अपने भाई से अंतिम बार आउट होने पर चर्चा की थी।

तेंदुलकर ने कहा, 'अपने कैरियर के अंतिम दिन भी जब मैं वानखेड़े स्टेडियम में आउट हुआ, तब भी हमने आउट होने के बारे में चर्चा की और यह भी कि मैं क्या कर सकता था।' वर्ष 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि अपने भाई अजीत की वजह से ही मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मैं पहले अपने भाई की तरह बनना चाहता था। फिर मैंने क्रिकेट मैच देखना शुरू किया, तब भारत ने विश्व कप जीता और मैं ट्रॉफी अपने हाथ में लेना चाहता था। मैंने वहीं से अपने इस सपने का पीछा करना शुरू कर दिया।'

उन्होंने अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के अभियान 'अवीवा अर्ली स्टारटर्स' के समापन पर कहा, 'मेरा भाई ही मुझे कोच रमाकांत अचरेकर के पास ले गया था और स्कूली दिनों में अचरेकर सर हमेशा मेरे साथ थे, लेकिन स्कूल छोड़ने के बाद मैंने तुरंत भारत के लिए खेलना शुरू कर दिया, तब मैं शिवाजी पार्क से दूर चला गया। मैंने मुंबई रणजी टीम और भारतीय टीम के साथ यात्रा शुरू करना शुरू कर दिया। इसलिए बाद में ज्यादातर चर्चा मेरे भाई के साथ होनी शुरू हो गई।'

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने भाई की राय पर भरोसा किया, भले ही वह इससे सहमत नहीं होते थे। उन्होंने कहा, 'मेरा भाई क्रिकेट खेल चुका था और जानता था कि क्या जरूरी है और उनसे मैं अपनी बल्लेबाजी तकनीक और खेल के मानसिक पहलू पर बात कर सकता था।' तेंदुलकर ने आगे कहा, 'मैं आलोचना के लिए भी तैयार था। ऐसे भी मौके आए, जब हमारी राय अलग-अलग होती थी, लेकिन मैं जानता था कि अंत में वह जो कह रहा था, वो मेरे अच्छे के लिए था और मैंने हमेशा उसकी राय पर भरोसा किया।' तेंदुलकर ने कहा कि उनके संन्यास लेने के अगले दिन सुबह उन्होंने एक कप चाय बनाई।

42 वर्षीय स्टार खिलाड़ी ने कहा, 'जब मैंने संन्यास लिया, उसके अगले दिन सुबह मैंने एक कप चाय बनाई। मुझसे सवाल पूछा गया, 'आपने सबसे पहले क्या किया' तो मैं उठा, अपनी बालकनी में बैठा। यह आरामदायक था। मैंने ये चीजें करना जारी रखीं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, अजीत तेंदुलकर, वानखेड़े स्टेडियम, वेस्टइंडीज, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, Sachin Tendulkar, Ajit Tendulkar, Wankhede Stadium, West Indies, International Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com