विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2014

अश्विन ने कहा, अपने आउट होने के तरीके से निराश हूं, लेकिन मैच में हम अब भी बने हुए हैं

अश्विन ने कहा, अपने आउट होने के तरीके से निराश हूं, लेकिन मैच में हम अब भी बने हुए हैं
मैनचेस्टर:

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उम्मीद जताई कि दूसरे दिन उनका कोई गेंदबाज इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत करने से रोक देगा। इस ऑफ स्पिनर ने साथ ही भारत की पारी के दौरान अपने आउट होने के तरीके पर भी निराशा जताई।

भारतीय टीम पहली पारी में 152 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 113 रन बनाए। यह पूछने पर कि क्या यह ऐसा विकेट था, जिस पर टीम 150 पर आउट हो सकती है, अश्विन ने कहा, इस पिच पर आप कोई संख्या तय नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, इस विकेट पर गेंदबाजों के लिए कुछ था और उनके गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। शायद हम कुछ और रन बना सकते थे। आप हमेशा कुछ और रन चाहते हैं, लेकिन हमने अंत में कुछ विकेट हासिल करके अच्छा किया और हम अब भी मैच में बने हुए हैं।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्टुअर्ट ब्रॉड (25 रन पर छह विकेट) और जेम्स एंडरसन (46 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पहले छह ओवर में ही उसका स्कोर चार विकेट पर आठ रन हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैनचेस्टर टेस्ट, भारत बनाम इंग्लैंड, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, रविचंद्रन अश्विन, महेंद्र सिंह धोनी, Manchester Test, India Vs England, India-England Test Series, Ravichandran Ashwin, MS Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com