विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2023

इस धाकड़ बल्लेबाज़ को Dinesh Karthik ने बताया Virat Kohli का शानदार विकल्प, अनोखा है अंदाज

Dinesh Karthik on Virat Kohli Replacement: दिनेश कार्तिक का मानना है कि जब भी चयनकर्ता अगर कोहली के विकल्प की तलाश में जाते हैं तो...

इस धाकड़ बल्लेबाज़ को Dinesh Karthik ने बताया Virat Kohli का शानदार विकल्प, अनोखा है अंदाज
Virat Kohli

Dinesh Karthik on Virat Kohli Replacement: भारतीय क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट की बात की जाए, टीम हर फॉर्मेट में चाहे टेस्ट क्रिकेट हो टी20 क्रिकेट हो या फिर वनडे क्रिकेट की बात हो. समय-समय पर, योग्य खिलाड़ियों को टीम में जरुरी अवसर नहीं मिलने की कहानियां सुर्खियां बनती हैं. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के लिए भी कुछ ऐसी ही कहानी रही है. एक बल्लेबाज जिसने जब भी उसे मौका दिया गया तो अपने 'निस्वार्थ' प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. 


अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि जब भी चयनकर्ता अगर कोहली के विकल्प (Dinesh Karthik on Virat Kohli Replacement) की तलाश में जाते हैं तो त्रिपाठी को 'पहली पसंद' होना चाहिए. क्रिकबज पर एक चैट में, कार्तिक ने शानदार ढंग से उस गुणवत्ता के बारे में बताया जो राहुल त्रिपाठी के अंदर है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में उनके साथ काम करने के बाद कार्तिक जानते हैं कि त्रिपाठी कितने बड़े 'टीम प्लेयर' हैं.

"अब मैं जो कुछ भी कहने जा रहा हूं, मुझे नहीं लगता कि यह राहुल त्रिपाठी के लिए है, यह सभी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए है, जो भारतीय क्रिकेट को बहुत करीब से देखते हैं. कृपया निकट भविष्य में यादाशत ना खोए, क्योंकि उनकी जगह लेने वाला नाम बड़ा होगा. इसलिए, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को मजबूती से लगता है की जब भी कोहली से अलग होने का फैसला करते हैं. कोहली की जगह पहली पसंद राहुल त्रिपाठी को होना चाहिए. 

कार्तिक ने समझाया-
"मुझे लगता है कि हमें 3 महीने के समय या 6 महीने के समय में यह नहीं भूलना चाहिए. हो सकता है कि उसके पास एक अच्छा आईपीएल हो, लेकिन जब भी वह आता है तो वह भारतीय टीम नंबर 3 स्थान का हकदार होता है." ठीक है, लेकिन अगर विराट कोहली (Virat Kohli) आसपास नहीं हैं तो उन्हें पहली पसंद होना चाहिए, न कि किसी और ने अच्छा प्रदर्शन किया हो उसे,"

कार्तिक ने इस बात पर नज़र डाला कि कैसे त्रिपाठी (Rahul Tripathi as Virat Kohli Replacement) ने अपने खेल की शैली को तब भी बदलने से इनकार कर दिया जब उनका करियर लाइन पर था और वह अपना काम करने के लिए चले गए जो टीम को श्रीलंका के खिलाफ जरुरत थी. “जब उनका करियर लाइन पर था, तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी गेम और इस गेम में शानदार खेल दिखाया. वह कोई नहीं है, जिसे कई मौके मिलने वाले हैं, फिर भी वह उस आक्रामकता के साथ गया, जोखिम वाले विकल्प चुने और वही किया जो कप्तान और कोच चाहते थे.

"उसके बारे में सुंदरता वह उसका डीएनए है. वहां जाने के लिए और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि खेल कितना बड़ा है,  स्थिति कितनी बड़ी है. इस तरह के खिलाड़ियों की आपको आवश्यकता होगी क्योंकि बड़े मैचों में वह बिल्कुल ऐसा ही करेगा."
 

ये भी पढ़ें - 

Border-Gavaskar Trophy: स्पिन के खिलाफ अगर ऐसे खेलें Virat तो पूरी टीम को होगा फायदा, पूर्व स्टार खिलाड़ी ने दिया सुझाव

Video: तीसरे टी20 में सुपरमैन सूर्यकुमार यादव ने लपके तीन अविश्वसनीय कैच, फुर्ती देख न्यूजीलैंड का सर चकराया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

IND Vs AUS Border-Gavaskar Trophy: Dinesh Karthik Test Debut के लिए तैयार, Tweet कर दी जानकारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: