विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2023

Border-Gavaskar Trophy: स्पिन के खिलाफ अगर ऐसे खेलें Virat तो पूरी टीम को होगा फायदा, पूर्व स्टार खिलाड़ी ने दिया सुझाव

Border Gavaskar Trophy: नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही चार मैचों की आगामी सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli vs Aus) के प्रदर्शन पर भी पैनी नजर रहेगी.

Border-Gavaskar Trophy: स्पिन के खिलाफ अगर ऐसे खेलें Virat तो पूरी टीम को होगा फायदा, पूर्व स्टार खिलाड़ी ने दिया सुझाव
Virat Kohli

IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: दो दिग्गजों के बीच किसी भी मुकाबले पर हमेशा कड़ी नजर रखी जाती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज के आगाज में अब कुछ ही दिन बाकी है. नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही चार मैचों की आगामी सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli vs Aus) के प्रदर्शन पर भी पैनी नजर रहेगी. लिमिटेड ओवरों के फार्मेट में स्टार बल्लेबाज फॉर्म में लौट आए हैं. टेस्ट में उनका प्रदर्शन सीरीज की दिशा तय कर सकता है. कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात शतक लगाए हैं.

स्टार स्पोर्ट्स पर विशेष रूप से बोलते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बात की कि कोहली किस तरह से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ में उतरेंगे और किन क्षेत्रों में सुधार करना चाहेंगे.

"तो, एक बात वह अपने दिमाग में रखेंगे कि वह नाथन लियोन के साथ-साथ  एश्टन एगर की फिरकी का मुकाबला करने जा रहे हैं, क्योंकि वह विशेष रूप से स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं और मुझे लगता है कि एक चीज जो वह व्यक्तिगत रूप से भी कर सकते हैं वह है कोशिश करें और थोड़ा और आक्रामक बनें, क्योंकि मुझे लगता है कि स्पिन के खिलाफ विराट का स्ट्राइक रेट भी कम हो गया है." 


पठान ने आगे कहा-

"मुझे पता है कि हम यहां टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी उसे स्पिन के खिलाफ थोड़ा अधिक आक्रामक होना चाहिए, यह आपको उस मुकाबले में बेहतर बना सकता है जब आप वास्तव में नाथन लियोन जैसे लोगों का सामना कर रहे हों जो अपनी स्पिन, अतिरिक्त उछाल और वह गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाज से भी दूर ले जाते है. इसलिए, मुझे लगता है कि उन्हें एक बात ध्यान में रखनी चाहिए."

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर। अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
 

ये भी पढ़ें - 

Pathan ने इस खिलाड़ी को लेकर कर दी भविष्यवाणी, ऑल-फॉर्मेट प्लेयर बन करेगा वर्ल्ड क्रिकेट पर राज

Video: तीसरे टी20 में सुपरमैन सूर्यकुमार यादव ने लपके तीन अविश्वसनीय कैच, फुर्ती देख न्यूजीलैंड का सर चकराया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

IND Vs AUS Border-Gavaskar Trophy: Dinesh Karthik Test Debut के लिए तैयार, Tweet कर दी जानकारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: