विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2013

धोनी के टिप्स से जिम्बाब्वे में काफी मदद मिली : विराट कोहली

धोनी के टिप्स से जिम्बाब्वे में काफी मदद मिली : विराट कोहली
नई दिल्ली: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि वेस्ट इंडीज दौरे के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सीखे गुर जिम्बाब्वे में युवा भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए उनके लिए फायदेमंद साबित हुए।

भारत ने जिम्बाब्वे में एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला में 5-0 से क्लीनस्वीप किया। वेस्ट इंडीज में त्रिकोणीय एक-दिवसीय शृंखला के पहले मैच में धोनी के चोटिल होने के बाद कोहली ने तीन मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की थी।

कोहली की कप्तान में धोनी के प्रभाव के बारे में पूछने पर इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, वह (धोनी) ऐसे व्यक्ति हैं, जो काफी कुछ नहीं बोलते। लेकिन मैं विभिन्न हालात और इस दौरान मैं क्या कर सकता हूं, इस बारे में उनसे बात करता रहता हूं। मैं साथ ही पूछता हूं कि कप्तानी करते हुए दबाव के हालात में खुद को शांत कैसे रखूं।

कोहली ने कहा, वेस्ट इंडीज में जब वह नहीं खेल रहे थे और मैं टीम की कप्तानी कर रहा था, तो उनसे बात करने से काफी मदद मिली। उन्होंने मुझे जो भी टिप्स दिए, उससे काफी मदद मिली। भारत ने जिम्बाब्वे को 5-0 से हराकर विदेशी सरजमीं पर पहली बार क्लीनस्वीप किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया, Virat Kohli, MS Dhoni, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com