विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट में धोनी, रैना ऊपर चढ़े

बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट में धोनी, रैना ऊपर चढ़े
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 85 रनों की पारी ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ICC की वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में नंबर 8 पर पहुंचा दिया है।

इससे पहले वह नंबर 10 पर थे यानी जिंबाब्वे के खिलाफ़ उनकी मैच विनिंग पारी ने उन्हें ग्लैन मैक्सेवल से भी ऊपर पहुंचा दिया है, जो नंबर 9 पर हैं। इसी मैच में 110 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले सुरेश रैना को 3 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ICC द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग के आधार पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स 899 अंकों के साथ नंबर 1 पर बने हुए हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में लगाचार चार शतक जड़ने वाले कुमार संगकारा 861 अंकों के साथ नंबर 2 पर डिविलियर्स को चुनौती दे रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला एक पायदान खिसकर 847 अंकों के साथ नंबर 3 पर हैं, जबकि विराट कोहली ने 843 अंकों के साथ अपने नंबर 4 की जगह बनाए रखी है।

एक नज़र टॉप 10 वनडे बल्लेबाज़ों पर -

  1. एबी डिविलियर्स - 899 अंक
  2. कुमार संगकारा - 861 अंक
  3. हाशिम अमला - 847 अंक
  4. विराट कोहली - 843 अंक
  5. तिलकरत्ने दिलशन - 802 अंक
  6. केन विलियम्सन - 769 अंक
  7. शिखर धवन - 758 अंक
  8. एमएस धोनी - 731 अंक
  9. ग्लैन मैक्सेवल - 714 अंक
  10. जॉर्ज बैली - 708 अंक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, विराट कोहली, आईसीसी वनडे रैंकिंग, आईसीसी वर्ल्डकप 2015, विश्वकप क्रिकेट 2015, MS Dhoni, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, ICC ODI Ranking, Suresh Raina