विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2014

आईसीसी रैंकिंग में महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार खिसके

आईसीसी रैंकिंग में महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार खिसके
दुबई:

विराट कोहली आईसीसी एक-दिवसीय बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है, जबकि टीम रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है।

कप्तान धोनी नौवें स्थान पर है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी एक स्थान के नुकसान से गेंदबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं जबकि बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा नौवें स्थान पर बरकरार हैं।

धोनी पिछले कुछ समय से क्रिकेट से मैदान से दूर हैं और श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की शृंखला में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था।

टीम रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है, जबकि बांगलादेश ने मीरपुर में सोमवार को जिंबाब्वे पर 5-0 के क्लीनस्वीप के साथ इस टीम पर 22 अंक की बढ़त बना ली है।

बांग्लादेश नौवें स्थान पर है और वह न्यूजीलैंड तथा वेस्टइंडीज से 21 अंक पीछे है जिनके 96 अंक हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, आईसीसी रैंकिंग, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, Virat Kohli, ICC Ranking, Mahendra Singh Dhoni, Bhuvneshwar Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com