विज्ञापन

अरे भाई व्हाट्सऐप कर देता... युजवेंद्र चहल के 'शुगर डैडी' टी-शर्ट स्टंट पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी

Dhanashree Verma breaks silence on divorce With Yuzvendra Chahal: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल के साथ तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

अरे भाई व्हाट्सऐप कर देता... युजवेंद्र चहल के 'शुगर डैडी' टी-शर्ट स्टंट पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी
तलाक पर कोर्ट में फूट-फूटकर रोई धनश्री, चहल की शुगर डैडी टी ...
  • युजवेंद्र चहल ने तलाक के दौरान मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी अपनी चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की थी.
  • चहल ने कोर्ट में पेशी के दौरान ‘‘अपने शुगर डैडी स्वयं बनें’’ लिखी टी-शर्ट पहनकर संदेश दिया था.
  • पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा ने चहल की टी-शर्ट स्टंट को लेकर अपनी भावनाएं और प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Dhanashree Verma vs Yuzvendra Chahal: भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Dhanashree Verma on Yuzvendra Chahal)  ने धनश्री वर्मा से तलाक के बाद मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के साथ अपने संघर्ष के बारे में खुल कर बात की थी और साथ ही तलाक के लिए कोर्ट जाते वक्त भारतीय स्पिनर ने उस बात का भी जिक्र किया जब उन्होंने अदालत में पेशी के दौरान ‘‘अपने शुगर डैडी स्वयं बनें‘‘ लिखी टी-शर्ट पहनी थी. उन्होंने कहा था कि, ‘‘मैं कोई ड्रामा नहीं चाहता था, लेकिन दूसरी तरफ़ से कुछ हुआ.इसलिए मैंने टी-शर्ट के ज़रिए अपना संदेश दिया.  मैंने किसी को गाली नहीं दी. ''

Latest and Breaking News on NDTV

अब उनकी एक्स वाइफ धनश्री ने इसको लेकर रिएक्ट किया है.  ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए धनश्री ने कहा, "मुझे अभी भी याद है जब मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था.  भले ही हम मानसिक रूप से इतने अच्छे से तैयार थे, मैं बहुत भावुक हो गई थी.  मैं सबके सामने चिल्लाने लगी. मैं यह भी व्यक्त नहीं कर सकती कि मैं उस समय क्या महसूस कर रही थी.  मुझे बस इतना याद है कि मैं बस रोती रही, मैं बस चिल्ला रही थी और रो रही थी.  यह सब हुआ, और वह (चहल) वहां से पहले बाहर चला गया".

Latest and Breaking News on NDTV

धनश्री ने युजवेंद्र के 'शुगर डेडी' वाली टी-शर्ट पहनने को लेकर भी रिएक्ट किया और कहा, " युजवेंद्र अपने तलाक का सार्वजनिक रूप से तमाशा बनाने के बजाय इसे निजी रखना चाहते थे, आप जानते हैं कि लोग आपको दोषी ठहराएंगे,  इससे पहले कि मुझे पता चले कि यह टी-शर्ट स्टंट हुआ है, हम सभी जानते थे कि लोग इसके लिए मुझे दोषी ठहराएंगे." धनश्री ने आगे कहा, "अरे भाई, व्हाट्सएप कर देता है...टी-शर्ट क्यों पहनना है?"

एशिया कप टी20 टीम में भी नहीं हुआ चहल का चयन

युजवेंद्र चहल का एशिया कप की टीम में चयन नहीं हुआ है. चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2023 में खेला था.  वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.  इस समय चहल नॉर्थम्पटनशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com