विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2020

मंगेतर Dhanashree ने बिखेरा जुल्फों का ऐसा जलवा, रिएक्ट किए बिना नहीं रह सके चहल, बोले कि...VIDEO

IPL 2020 in UAE: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मगेतर धनश्री (Dhanashree Verma) लगातार सुर्खियों में हैं. खासकर सोशल मीडिया पर जिस तरह से धनश्री लगातार पोस्ट शेयर करती है उससे उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

मंगेतर Dhanashree ने बिखेरा जुल्फों का ऐसा जलवा, रिएक्ट किए बिना नहीं रह सके चहल, बोले कि...VIDEO
धनश्री ने बिखेरा जुल्फो का जलवा तो चहल ने किया कमेंट..
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चहल की मंगेतर ने शेयर किया वीडियो
धनश्री ने अपनी जुल्फों का जलवा दिखाकर पूछा, कौन सा शेंम्पू
युजवेंद्र चहल ने यूं दिया अपना रिएक्शन

IPL 2020 in UAE: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मगेतर धनश्री (Dhanashree Verma) लगातार सुर्खियों में हैं. खासकर सोशल मीडिया पर जिस तरह से धनश्री लगातार पोस्ट शेयर करती है उससे उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. अब एक बार फिर धनश्री ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर किया है जो सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल धनश्री ने स्लो मोशन में वीडियो में शेयर किया है जिसवे वह अपने घने बालों के साथ खेल रही है. वीडियो शेयर कर धनश्री ने कैप्शन में लिखा है, 'जुल्फ घनेरी शाम है क्या... तो बनाओ कौन सा शैम्पू'.

इस वीडियो पर फैन्स के कमेंट आ रहे हैं और उन्हें जवाब भी मिल रहे हैं. इन सबके बीत चहल ने भी कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है. चहल ने कमेंट करते हुए लिखा है,  'ऑप्शन कहां हैं'. चहल का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि धनश्री जब कभी भी वी़डियो या तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो चहल कमेंट जरूर करते हैं. ऐसे में इस पोस्ट पर भी चहल ने अपना रिएक्शन दिया है.

गौरतलब है कि 8 अगस्त को ही चहल ने धनश्री के साथ सगाई की थी. युजवेंद्र ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपनी सगाई की जानकारी सभी के साथ साझा की थी. इस समय स्पिनर आईपीएल खेलने के लिए यूएई रवाना गए हुए हैं. धनश्री की बात करें तो वह एक यूट्यूबर हैं और लगातार डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होगा. पहला मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. वहीं आरसीबी (RCB) का पहला मैच टूर्नामेंट में 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा. आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जात पाई है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: