भारतीय क्रिकेट टीम का फाइल फोटो...
ढाका में पहले वनडे में जब भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी तो खिलाड़ियों के बीच कई दिलचस्प और रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है।
विराट कोहली बनाम रूबेल होसैन
वर्ल्ड कप में विराट कोहली के विकेट के बाद रूबेल होसैन ने जो जश्न मनाया था उसकी याद कोहली के ज़ेहन में ताज़ा होगी। वैसे कोहली का बांग्लादेश में रिकॉर्ड शानदार रहा है। लिहाज़ा, दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
आर अश्विन बनाम तमीम इक़बाल
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को आर अश्विन खास परेशान करते रहे हैं। टेस्ट में अश्विन दिखा चुके हैं कि बांग्ला पिचों पर वे क्या कर सकते हैं। तमीम इक़बाल ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का काफ़ी परेशान किया था। अश्विन और तमीम दोनों फ़ॉर्म में हैं। बहुत संभावना है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अश्विन से गेंदबाज़ी की शुरुआत कराएं। दोनों के बीच मुकाबला दिलचस्प रहने की उम्मीद है।
शिखर धवन बनाम शाक़िब-अल-हसन
फ़तुल्लाह टेस्ट में शिखर धवन ने 195 गेंदों पर 173 रन बनाए। ऐसा लगा कि वे वनडे खेल रहे हैं। तेज़ और स्पिन गेंदबाज़ दोनों की जमकर धुनाई की। वर्ल्ड नंबर -1 ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन की कोशिश रहेगी की ढाका में गब्बर गरज न पाए।
उमेश यादव बनाम सौम्य सरकार
हाल ही में वेस्ट इंडीज़ के पूर्व दिग्गज़ गेंदबाज़ एंडी रॉबर्ट्स ने उमेश यादव को भारत का वास्तविक तेज़ गेंदबाज़ बताया। उम्मीद है कि उमेश वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन को यहां जारी रखेंगे। बाएं हाथ के बांग्लादेशी बल्लेबाज़ सौम्य सरकार और उमेश के बीच रोमांचक मुकाबला हो सकता है।
रोहित शर्मा बनाम तस्किन अहमद तस्कीन अहमद
वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को 90 पर नॉट आउट दिए जाने के बाद बांग्लादेश ने हंगामा खड़ा कर दिया था। आईसीसी के प्रेसीडेंट मुस्तफ़ा कमाल को अपना पद तक छोड़ना पड़ा। रोहित ने 137 रन बनाए। उनका विकेट आखिरकार तस्किन अहमद को हासिल हुआ। ढाका में रोहित और तस्किन एक बार फिर आमने सामने होंगे।
विराट कोहली बनाम रूबेल होसैन
वर्ल्ड कप में विराट कोहली के विकेट के बाद रूबेल होसैन ने जो जश्न मनाया था उसकी याद कोहली के ज़ेहन में ताज़ा होगी। वैसे कोहली का बांग्लादेश में रिकॉर्ड शानदार रहा है। लिहाज़ा, दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
आर अश्विन बनाम तमीम इक़बाल
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को आर अश्विन खास परेशान करते रहे हैं। टेस्ट में अश्विन दिखा चुके हैं कि बांग्ला पिचों पर वे क्या कर सकते हैं। तमीम इक़बाल ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का काफ़ी परेशान किया था। अश्विन और तमीम दोनों फ़ॉर्म में हैं। बहुत संभावना है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अश्विन से गेंदबाज़ी की शुरुआत कराएं। दोनों के बीच मुकाबला दिलचस्प रहने की उम्मीद है।
शिखर धवन बनाम शाक़िब-अल-हसन
फ़तुल्लाह टेस्ट में शिखर धवन ने 195 गेंदों पर 173 रन बनाए। ऐसा लगा कि वे वनडे खेल रहे हैं। तेज़ और स्पिन गेंदबाज़ दोनों की जमकर धुनाई की। वर्ल्ड नंबर -1 ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन की कोशिश रहेगी की ढाका में गब्बर गरज न पाए।
उमेश यादव बनाम सौम्य सरकार
हाल ही में वेस्ट इंडीज़ के पूर्व दिग्गज़ गेंदबाज़ एंडी रॉबर्ट्स ने उमेश यादव को भारत का वास्तविक तेज़ गेंदबाज़ बताया। उम्मीद है कि उमेश वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन को यहां जारी रखेंगे। बाएं हाथ के बांग्लादेशी बल्लेबाज़ सौम्य सरकार और उमेश के बीच रोमांचक मुकाबला हो सकता है।
रोहित शर्मा बनाम तस्किन अहमद तस्कीन अहमद
वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को 90 पर नॉट आउट दिए जाने के बाद बांग्लादेश ने हंगामा खड़ा कर दिया था। आईसीसी के प्रेसीडेंट मुस्तफ़ा कमाल को अपना पद तक छोड़ना पड़ा। रोहित ने 137 रन बनाए। उनका विकेट आखिरकार तस्किन अहमद को हासिल हुआ। ढाका में रोहित और तस्किन एक बार फिर आमने सामने होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं