Dewald Brevis, MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape: SA20 लीग का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज (नौ जनवरी 2025) एमआई केप टाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच गकबेर्हा में खेला जा रहा है. जहां क्रिकेट जगत में जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस का पहले ही मैच में धमाका देखने को मिला है. एमआई केप टाउन की तरफ से शिरकत कर रहे ब्रेविस सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए. इस बीच महज 29 गेंदों का सामना करते हुए 196.55 की स्ट्राइक रेट से 57 अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और छह बेहतरीन छक्के देखने को मिले.
136 रन बनने में कामयाब हुई है एमआई केप टाउन
गकबेर्हा में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केप टाउन की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर डेवाल्ड ब्रेविस रहे. उनके अलावा जॉर्ज लिंडे ने नाबाद 23 और कॉनर एस्टरहुइजन एवं कॉलिन इनग्राम ने क्रमशः 22-22 रनों का योगदान दिया है. विपक्षी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो उसे अब निर्धारित ओवरों में 175 रन बनाने होंगे.
Dewald Brevis went unsold in IPL is unacceptable. pic.twitter.com/K3RlS2X61c
— Div🦁 (@div_yumm) January 9, 2025
सनराइजर्स की तरफ से इन गेंदबाजों का रहा जलवा
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की तरफ से मार्को जानसन और रिचर्ड ग्लीसन क्रमशः दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा बेयर्स स्वानेपेल, लियाम डावसन और साइमन हार्मर के खाते में क्रमशः एक-एक विकेट आए हैं. कैप्टन एडेन मार्कराम ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाया है, लेकिन उनको कोई सफलता नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4, नारायण जगदीसन ने एक ओवर में जड़े इतने चौके कि बन गया रिकॉर्ड, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं