आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने इस साल भी कुछ नए खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल कर एक बेहतरीन टीम बनाई है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 30 वर्षीय बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को भी इस बार सीएसके की टीम में शामिल किया गया है. सीएसके की टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने अपनी दिली इच्छा जाहिर की है.
दरअसल कॉनवे भारत और चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बहुत बड़े फैन हैं और वह उनकी कप्तानी में खेलना चाहते थे. हालांकि उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका. सीएसके द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'मैं हमेशा से ही धोनी की कप्तानी में खेलना चाहता था. धोनी महान कप्तान हैं और मैंने उनके साथ एक छोटी वार्तालाप की.'
लखनऊ के 7.5 करोड़ी गेंदबाज ने अस्पताल में की बहकी-बहकी बातें, कहा- मैं दुखी हूं, देखें Video
कीवी खिलाड़ी ने कहा कि, 'आप यकीनन एक और सीजन कप्तानी नहीं करना चाहते. इसके जवाब में उन्होंने (धोनी) कहा कि वो हमेशा ही उनके आस-पास रहेंगे.' कॉनवे ने आगे बात करते हुए बताया, 'कुछ दिन पहले मैंने लंच के वक्त धोनी और जडेजा से बातचीत की. वह जमीं से जुड़े हुए इंसान हैं और उनसे बात करना काफी सरल हैं.'
बता चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कॉनवे को इस साल एक करोड़ रुपए की धनराशि में अपने साथ जोड़ा है. कॉनवे पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं. बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अबतक सात टेस्ट मैच खेलते हुए 12 पारियों में 63.9 की एवरेज से 767 रन बनाए हैं.
इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए वनडे में तीन मैच खेलते हुए तीन पारियों में 75.0 की एवरेज से 225 और 20 T20I मैच खेलते हुए 17 पारियों में 50.2 की एवरेज से 602 रन बनाए हैं.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं