विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2022

लखनऊ के 7.5 करोड़ी गेंदबाज ने अस्पताल में की बहकी-बहकी बातें, कहा- मैं दुखी हूं, देखें Video

बार्मी आर्मी ने इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड का एक वीडियो सोशल पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह आधी नींद में थोड़े बहके-बहके से नजर आ रहे हैं.

लखनऊ के 7.5 करोड़ी गेंदबाज ने अस्पताल में की बहकी-बहकी बातें, कहा- मैं दुखी हूं, देखें Video
इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड
लंदन:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिए 100 से अधिक मुकाबले खेल चूके 32 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को हाल ही में कोहनी की सर्जरी से गुजरना पड़ा है. सफल ऑपरेशन के बाद इंग्लिश क्रिकेटर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह आधी नींद में एनेस्थीसिया की प्रभाव की वजह से थोड़ी बहकी-बहकी बातें करते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो को बार्मी आर्मी (Barmy Army) ने शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें दर्द के बीच कहराते हुए सुना जा सकता है कि, 'मेरे कोहनी की सर्जरी हुई है, लेकिन मेरे कंधे दर्द कर रहे हैं. मैं अब भी तेज गति से गेंदबाजी करूंगा.' इसके अलावा उनसे जब पूछा गया कि क्या वह आईपीएल को मिस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं दुखी हूं. एंडी फ्लावर मेरे पसंदीदा हैं. वे अच्छे इंसान हैं.'

RCB का खिलाड़ी बना स्पाइडर मैन, मैदान में लंबी दौड़ लगाने के बाद फिसलते हुए कैच लपककर सबको किया हैरान, देखें Video

बता दें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने वुड को 7.5 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदकर अपने खेमे में शामिल किया था. हालांकि वह अपनी कोहनी की चोट की वजह से इस सीजन मैदान में उतरने में नाकामयाब रहे.

वहीं फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लावर को मुख्य कोच एवं देश के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपना मेंटर नियुक्त किया है. आईपीएल 2022 से वुड के हटने के बाद फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) को अपने साथ जोड़ा है.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com