Devon Conway and Finn Allen rejected central contracts: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और युवा स्टार सलामी बल्लेबाज फिन एलन भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जिन्होंने टी20 लीग को वरीयता देते हुए अपने राष्ट्रीय टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया है.
हालांकि, कॉनवे ने पूरी तरह से खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अलग नहीं किया है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की तरह ही उन्होंने भी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. वह कीवी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मुकाबलों में शिरकत रहेंगे.
Contract News | Devon Conway will represent the BLACKCAPS on a casual playing contract this summer, while Finn Allen has turned down a central contract offer and has not been offered a casual playing contract. #CricketNationhttps://t.co/aanYLchmqK
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 15, 2024
कॉनवे ने श्रीलंका के खिलाफ नए साल के पहले माह में खेले जाने वाले सीमित ओवरों के प्रारूप से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है. उस दौरान कॉनवे अफ्रीका में खेले जाने वाले एसए20 लीग में शिरकत करेंगे.
कॉनवे की तरह ही फिन एलन ने भी न्यूजीलैंड की तरफ से मिलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने का फैसला लिया है. उन्हें बोर्ड की तरफ से कुछ खास कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को नहीं मिला है. हालांकि, कीवी टीम की जरूरत पड़ने पर वह जुड़ने के लिए तैयार रहेंगे.
डेवोन कॉनवे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिरकत करते हैं. यहां वह सीएसके की टीम का अभिन्न अंग हैं. वहीं फिन एलन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. मौजूदा समय में एलन किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं. उम्मीद है आगामी सीजन में उन्हें कोई टीम जरुर अपने बेड़े में शामिल करेगी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ने गेंदबाजों को चुन चुनकर कूटा, खूब लगाए आसमानी छक्के, जीत गई टीम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं