
Priyansh Arya thundering century: पहली दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi) कुछ खिलाड़ियों के लिए वरदान बन कर आई है. बल्लेबाज दोनों हाथों से मिले मौके को भुनाकर मेगा ऑक्शन से पहले लाइम लाइट में आना चाहते हैं, लेकिन इन बल्लेबाजों में अव्वल रहे हैं साउथ दिल्ली के प्रियांश आर्या (Priyansh Arya). शनिवार को नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ जडे़ तूफानी शतक के बाद उनकी चर्चा क्रिकेट गलियारे में जोर-शोर से होने लगी है, लेकिन सिर्फ यही मैच नहीं, बल्कि अभी तक लीग में उनके बल्ले ने मानो आग लगा दी है. प्रियांश आर्या ने तूफानी शतक बनाया तो साउथ दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने भी आतिशी 165 रन की पारी खेली. और इन दोनो धमाकों के बाद कुछ घटित हुआ, जो कम से कम राज्य स्तर तक की टी20 लीग में पहले कभी नहीं हुआ.
बल्लेबाज नंबर-1!
शनिवार को लीग में आठवां मैच खेल रहे प्रियांश अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कुल आठ मैचों के बाद प्रियांश 82. 29 के औसत, दो शतक और चार अर्द्धशतकों से अभी तक खाते में 576 रन जमा कर चुके हैं. इसमें 41 छक्के और 45 चौके भी शामिल हैं. उनकी बैटिंग का अंदाज फैंस को भा रहा है. वीडियो वायरल हो रहे हैं. दो राय नहीं कि मेगा ऑक्शन में उनके लिए मार-काट मचने जा रही है.
6️⃣ 𝐒𝐈𝐗𝐄𝐒 𝐢𝐧 𝐚𝐧 𝐨𝐯𝐞𝐫 🤩
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024
There's nothing Priyansh Arya can't do #AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad | @JioCinema @Sports18 pic.twitter.com/lr7YloC58D
लिस्ट "ए" क्रिकेट में ऐसा रहा है प्रदर्शन
अपने 24वें साल में चल रहे प्रियांश आर्या अभी तक प्रथम श्रेणी (रणजी ट्रॉफी) क्रिकेट नहीं खेले हैं, लेकिन दिल्ली के लिए वह लिस्ट ए (विजय हजारे, 50 ओवर) और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (T-20) खेल चुके हैं. पांच लिस्ट ए मैचों में भले ही उनका औसत 13.80 का और रन सिर्फ 69 रहे हों, लेकिन मुश्ताक अली ट्रॉफी के 9 मैचों में उन्होंने 27.55 के औसत से 248 रन बनाए हैं. वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि इस सीजन में वह एक नए रूप में सामने आए हैं.
पहले टी20 में नहीं हुआ ऐसा !
प्रियांश ने जहां मैच में 120 रन बनाए, तो कप्तान आयुष बडोनी ने भी ने 55 गेंदों पर 165 रनों की आतिशी पारी खेली. इन दोनों ने तीसर विकेट के लिए 286 रन जोडे़. यह राष्ट्रीय से लेकर कम कम से राज्य स्तर की टी20 लीग में किसी भी विकेट के लिए इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड जापान की ओपनिंग जोड़ी ने बनाया था. 15 फरवरी 2024 को जापान और चीन के बीच टी20 मैच में जापानी ओपनर्स लाचलन यामामोटो-लेक और कप्तान केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग ने नाबाद 258 रन की साझेदारी की थी. प्रियांश आर्य और आयुष बडोनी की जोड़ी ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 99 गेंद में 286 रन जोड़े. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 29 छक्के और 18 चौके लगाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं