विज्ञापन

दिल्ली के हाथ से कब फिसला मैच? 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने लगाई कमाल की हैट्रिक

Delhi Capitals vs Mumbai Indians, 29th Match: मुंबई के खिलाफ एक समय दिल्ली की टीम आसानी से मुकाबला जीतती हुई नजर आ रही थी. मगर मध्यक्रम के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा.

दिल्ली के हाथ से कब फिसला मैच? 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने लगाई कमाल की हैट्रिक
KL Rahul

Delhi Capitals vs Mumbai Indians, 29th Match: आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला 13 अप्रैल को राजधानी दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां मैच का रोमांच सातवें आसमान पर पहुंच गया था. आखिरी पलों में यह बता पाना काफी मुश्किल हो गया था कि विजयश्री किस टीम के पाले में जाएगी. दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य मिला था. एक समय पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मेजबान टीम यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लेगी. मगर आखिरी ओवरों में एमआई के गेंदबाजों की धारधार गेंदबाजी के बदौलत मैच का रुख बदल गया. विपक्षी टीम ने 19वें ओवर में दिल्ली के तीन खिलाड़ियों को रन आउट करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. 

अच्छी शुरुआत करने में नाकामयाब रही दिल्ली 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. पारी का आगाज करते हुए जैक फ्रेजर मैकगर्क पहली ही गेंद पर आउट हो गए. जिसके बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए करुण नायर ने अभिषेक पोरेल के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और कमाल कर दिया.

दोनों ने बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की. नायर ने 40 गेंदों में 89 रन जड़े. जिसमें 12 चौके और पांच छक्के शामिल थे. मैच के दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह की भी जमकर खबर ली. उनकी आक्रामकता का अंदाजा आप इसी बता से लगा सकते हैं कि बुमराह के एक ओवर में उन्होंने 26 रन कूट डाले. 

डीसी का स्कोर 10 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 113 रन था. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 93 रनों की दरकार थी और उनके हाथ में नौ विकेट शेष थे. यहां से डीसी की जीत पक्की नजर आ रही थी. मगर 11वें ओवर में अभिषेक पोरेल, कर्ण शर्मा के शिकार बन गए. 

इसके बाद 12वां ओवर लेकर मैदान में आए मिचेल सेंटनर ने विपक्षी टीम के सेट बल्लेबाज नायर को बोल्ड कर दिया. नायर का जाना डीसी के लिए बहुत बड़ा झटका रहा. उनके आउट होते ही दिल्ली की बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से बिखर गई. मध्यक्रम में आए कैप्टन अक्षर पटेल और अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स सस्ते में पवेलियन चले बने. 

हाल यह रहा कि दिल्ली की टीम जहां एक समय पर 119 रनों पर महज एक विकेट चटकाकर सुखद स्थिति में नजर आ रही थी. देखते ही देखते उन्होंने 19 गेंदों में अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए. परिणाम यह रहा कि टीम 145 रनों पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष करते हुए नजर आने लगी. 

मैच के बाद अक्षर ने स्वीकार किया कि मिडिल ऑर्डर में हमारे बल्लेबाजों ने कुछ खराब शॉट्स खेले और सॉफ्ट डिसमिसल्स हुए. जिसकी वजह से हमें हार मिली. एमआई के खिलाफ डीसी का मिडिल ऑर्डर ढहना ही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा.

मैच के दौरा एमआई के स्पिनर्स ने मिले मौके को अच्छी तरह से भुनाया. कर्ण शर्मा ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसमें केएल राहुल का बड़ा विकेट भी शामिल था. 

मैच के बाद अपनी सफलता का राज खोलते हुए कर्ण शर्मा ने कहा कि नई बॉल से उन्हें पकड़ बनाने में मदद मिली जिससे नए बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल हो गया. 

मैच के दौरान डीसी के लिए 19वां ओवर बेहद भयावह रहा. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 23 रनों की दरकार थी. आशुतोष शर्मा (17 रन, 14 गेंद) क्रीज पर थे. टीम के पास जीत का मौका था, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने गजब गेंदबाजी की और एमआई की फील्डिंग ने डीसी को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया.

आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा एक के बाद एक रन आउट होते चले गए. इसके साथ ही एमआई के नाम तीन रन आउट का हैट्रिक भी जुड़ गया. बुमराह के यॉर्कर और तेज गेंदों ने डीसी को धराशायी कर दिया, जबकि सेंटनर और विल जैक्स जैसे फील्डरों ने हर मौके को बखूबी भुनाया. 

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने किया एक इशारा... और पलट गया पूरा मैच! डगआउट से 'हिटमैन' ने कैसे जिता दिया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: