
4.6 ओवर (2 रन) वाइड!!! इसी के साथ बाई में भी एक रन आया| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया| कीपर के हाथ से निकलती हुई गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन भागकर लिया|
4.5 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की डाली हुई धीमी गति की गेंद को स्मिथ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
4.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|
4.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हो सका|
4.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को स्मिथ ने वहीँ पर पुश किया और तेज़ी से एक रन ले लिया|
4.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 6 रन इस ओवर से आये| इस गेंद को स्मिथ ने फ्लिक किया लेग साइड पर जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया| 28/1 दिल्ली|
3.5 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार ऑफ़ साइड पर गैप को भेद लिया| कवर्स और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से मार दिया, गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.4 ओवर (0 रन) एक और गेंद उसी लाइन पर और पिछली गेंद का एक्शन रिप्ले| उसी शॉट के लिए वहां पर फील्डर लगा रखा है| रन लेने से रोक दे रहे| सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
3.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद जिसे स्मिथ ने लेग साइड पर खेला लेकिन वहां पर फील्डर लगा रखा है| रन लेने का मौका नहीं दे रहे|
3.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
3.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
2.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आ सका|
2.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
2.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्मिथ ने स्क्वायर लेग की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
2.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
2.2 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! फाइन लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
2.1 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए|
1.6 ओवर (4 रन) खूबसूरत!! कड़ाकेदार कट शॉट!! तेज़ तर्रार शॉट और किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई| 16/1 दिल्ली|
1.5 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को स्मिथ ने फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
1.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद को बैकफुट से मिड ऑफ़ की दिशा में पंच किया लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|
स्टीव स्मिथ होंगे अब अगले बल्लेबाज़...
1.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कॉट एंड बोल्ड हो गए पृथ्वी| पहला बड़ा झटका यहाँ पर दिल्ली को लगता हुआ| जयंत यादव को मिली उनके पहले मैच के पहले ओवर में विकेट| पृथ्वी शॉ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलने गए| बल्ले को लगकर गेंद सीधे गेंदबाज़ की ओर हवा में गई| टर्न के साथ गेंद को हवा में ही मार बैठे थे| जहाँ से जयंत ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा| बड़ी सफ़लता यहाँ पर मुंबई के हाथ लगती हुई| 11/1 दिल्ली|
1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पृथ्वी शॉ के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लेट कट किया| थर्ड मैन की दिशा में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
1.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास टप्पा खाकर गई| इसी बीच 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
दूसरे छोर से जयंत यादव गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बच गए धवन यहाँ पर| थर्ड अम्पायर ने इसे काफी देर तक देखा और अंत में उसे नॉट आउट करार दिया| एक बेहतरीन लो डाईविंग कैच था लेकिन अंतिम समत पर गेंद घांस पर टच कर गई| एक बेहतरीन प्रयास था हार्दिक द्वारा लेकिन किस्मत ने यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दी दिया| फुल लेंथ बॉल थी जिसे हवा में ड्राइव कर दिया था शॉर्ट कवर्स की तरफ| हवा में गई थी गेंद जहाँ हार्दिक ने आगे की तरफ डाईव लगाकर गेंद को शानदार रूप से लपक लिया था लेकिन फील्ड अम्पायर उसे चेक करने थर्ड अम्पायर के पास गए जहाँ नॉट आउट करार दिया गया|
0.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
0.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
0.3 ओवर (4 रन) हवा में लेकिन गैप में गेंद!!! धवन का खुला है चौके के साथ खाता| अपना पसंदीदा शॉट लगाते हुए पहली ही गेंद पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी ये गेंद जिसपर गब्बर को हाथ खोलने का मौका बन गया|
0.2 ओवर (1 रन) पहला रन इस रन चेज़ में दिल्ली के लिए शॉ के बल्ले से आता हुआ| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
0.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद| स्विंग कराने का प्रयास| सीधे बल्ले से शॉ ने उसे मिड ऑफ़ की दिशा में खेल दिया| कोई रन नहीं हुआ|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई गेंद, रन नही हुआ|