
14.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्वीप लगाना चाहते थे| लेकिन गेंद टर्न होकर पैड्स को जा लगी|
14.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
14.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
14.2 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|
14.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| कोलकाता की हालात कभी गंबीर नज़र आती हुई| अंधी टीम पवेलियन की ओर लौट चुकी हैं| ऐसे में टीम के स्कोर को सम्मानजनक तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी अब क्रीज़ पर खेल रहे आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक के कंधो पर होगी| वहीँ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत चाहेंगे कि कम से कम स्कोर पर मॉर्गन आर्मी को रोका जाये...
13.6 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 86/5 कोलकाता| एक बड़ी साझेदारी की ज़रुरत|
13.5 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए गए बल्लेबाज़ लेकिन गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए|
13.4 ओवर (1 रन) तेज़ गति से डाली गई शॉर्ट पिच गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे थर्ड मैन की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
13.3 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को रसेल ने सामने की तरफ हीव किया जहाँ से एक रन का मौका ही बन पाया|
13.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी
13.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
दिनेश कार्तिक अब आये हैं क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए...
12.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई| शुभमन गिल 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आवेश खान को मिली पहली विकेट| एक बार फिर से स्मिथ के हाथ में गई गेंद| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर गेंद सही तरह से आई नही और हवा में गई लॉन्ग ऑन पर फील्डर मौजूद स्टीव स्मिथ जिन्होंने एक आसान सा कैच पकड़ा| 82/5 कोलकाता|
12.5 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को आंद्रे रसेल ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया, 1 रन मिला|
12.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
12.3 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए गिल ने गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल निकाला|
12.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन 1 रन हुआ|
12.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक शानदार ओवर की समाप्ति| बेहतरीन यॉर्कर बॉल से रसेल को चौंका दिया और ब्लॉक करने पर मजबूर कर दिया| 78/4 कोलकाता|
11.5 ओवर (0 रन) लेंथ बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पुल लगाने गए थे लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ| कीपर द्वारा हलकी सी अपेल लेकिन सहमत नहीं दिखे|
11.4 ओवर (1 रन) कवर पॉइंट की तरफ गेंद को खेला, फील्डर वहां पर तैनात लेकिन उनके आगे से रन चुरा लिया|
11.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का लीडिंग एज लेती हुई गेंद टप्पा खाकर पॉइंट फील्डर के हाथ में गई|
11.2 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को लेग साइड की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
11.1 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका!! डायरेक्ट हित की दरकार!! मिड ऑफ़ पर स्मिथ से हुई एक बची चूक| अगर ये थ्रो लग जाता तो गिल को पवेलियन की तरफ लौट जाना पड़ता| काफी बाहर रह गए थे क्रीज़ से सिल यहाँ पर| लेंथ बॉल को अप पर पंच करते हुए मिड ऑफ़ से सिंगल चुराने गए थे|
10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई ललित के एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही हुआ|
10.5 ओवर (0 रन) पहली गेंद यहाँ आंद्रे रसेल खेलते हुए जोकि डॉट हुई यहाँ पर|
10.4 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! एक और बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं| ललित यादव तो जादू करते हुए दिखाई दे रहे हिं यहाँ पर| एक पार्ट टाइम गेंदबाज़ मुकाबले को अपनी टीम की ओर लाता हुआ| ऑफ़ स्पिन गेंद थी| लाइन में अकार ड्राइव करने गए थे लेकिन टर्न से पूरी तरह से बीट हुए और बॉल जाकर ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई| काफी मुश्किल में पड़ती हुई कोलकाता की टीम| 75/4 कोलकाता|
10.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को खेल दिया जहाँ से एक रन मिल गए|
अगले बल्लेबाज़ कौन?
10.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता को लगता हुआ एक बड़ा झटका| इयोन मॉर्गन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ललित यादव को मिली पहली विकेट| ऑफ स्पिन गेंद को जगह बनाकर कवर्स की दिशा में खेलने गए| टप्पा खाकर बॉल टर्न हुई और बल्ले को लगकर सीधे लॉन्ग ऑफ की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद स्टीव स्मिथ जिन्होंने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 74/3 कोलकाता|
10.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार स्वीप शॉट कार्तिक द्वारा| कोई फील्डर नहीं था स्क्वायर लेग बाउंड्री पर और उसी का फायदा उठाते हुए शॉट खेला| गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से समा रेखा के बाहर जाकर गिरी| मिले पूरे छह रन| 95/5 कोलकाता|