चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

टॉस को अपने नाम करते हुए पहले गेंदबाज़ी करने मैदान पर आई दिल्ली की टीम ने आते ही अपने इरादे साफ़ कर दिए और विकेट हासिल करने लगे| इसे दौरान कप्तान रिषभ पन्त ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे उन्हें अक्षर पटेल ने 2 सबसे अधिक विकेट निकालकर दिया| वहीँ उनका साथ देते हुए आवेश खान, एनरिक नोकिया और आर अश्विन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला| जिसके कारण दिल्ली की शानदार गेंदबाज़ी अक्रमण ने चेन्नई को 136 रनों पर रोक दिया| लेकिन अब देखना होगा कि दिल्ली के दिलेर बल्लेबाज़ इस लक्ष्य को अपने नाम करते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर अपनी जगह बना लेते है| या जादूगर कप्तान धोनी अपनी कप्तानी से इस स्कोर को डिफेंड करते हुए अपने नंबर एक के स्थान को बरकरार रखते है|

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई चेन्नई की टीम ने दिल्ली के सामने 137 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| इसी बीच बल्लेबाज़ी के दौरान धोनी की सेना को पहला झटका फाफ डु प्लेसिस (10) के रूप में लगा| जिसके कुछ देर बाद ही दूसरे सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड (13) भी अपना विकेट दे बैठे| ऐसे ही करते हुए चेन्नई ने एक के बाद एक अपने बल्लेबाजों को गँवा दिया और फिर जो शुरुआत धमाकेदार हुई थी वो बीच के ओवरों में धीमी हो गई| अंत में समझदारी के साथ खेलते हुए अंबाती रायुडू (55) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए पूरा साथ अपने कप्तान का दिया और रन गति को आगे की ओर ले गए| वहीँ एमएस धोनी (18) ने भी कुछ समय क्रीज़ पर बिताकर अपने दर्शकों का दिल जीते हुए टीम के स्कोर को 136 रनों तक पहुँचाया|


19.6 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका लेकिन चूक गए गेंदबाज़| सिंगल मिला और इसी के साथ चेन्नई की पारी 136 रनों पर समाप्त हो गई| कमाल का आखिरी ओवर रहा ये| कवर्स की तरफ मारकर रन भागे| फील्डर ने उसे फील्ड करते हुए गेंदबाज़ की तरफ रन आउट करने के लिए थ्रो किया लेकिन आवेश उसे लपक ही नहीं पाए और अंत में एक रन मिल गया| 136/5 चेन्नई|

19.5 ओवर (0 रन) बढ़िया गेंदबाजी आवेश द्वारा| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए स्वीप करना चाहते थे लेकिन जड़ में डाली गई गेंद को सामने की खेला| गेंदबाज़ ने उसे पकड़ा, बल्लेबाज़ की तरफ थ्रो किया| कोई रन नहीं|

19.4 ओवर (1 रन) छोटी गेंद!! फाइन लेग की तरफ उसे पुल किया और सिंगल ही हासिल हुआ|

19.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

19.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! पुल मारने गए थे लेकिन बीट हुए| बदन से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

रवींद्र जडेजा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

19.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! आवेश ने दूसरी बार धोनी को बनाया अपना शिकार| एक बेहतरीन लो कैच विकेट कीपर पन्त द्वारा आगे की तरफ डाईव लगाकर लपका गया| लगातार छोटी गेंद से बल्लेबाज़ धोनी को परेशान कर रहे थे और इस बार विकेट ही लेली| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से धोनी उसे खीचकर पुल मारने गए थे लेकिन उछाल से चकमा खा गए| बल्ला माही ने जोर से चलाया लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर कीपर की तरफ गई गेंद जहाँ पन्त ने एक बेहतरीन लो कैच पकड़ा| 132/5 चेन्नई|

18.6 ओवर (4 रन) चौका! इसी के साथ रायुडू का अर्धशतक भी पूरा हुआ| सही समय पर अपनी टीम के लिए एक उपयोगी पारी खेलते हुए| ऑफ़ स्टम्प के बहर तेज़ गति से डाली गई गेंद को स्लाइस किया पॉइंट फील्डर के ऊपर से और एक चौका बटोरा| 132/4 चेन्नई|

18.5 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को उठाकर मारा| हवा में गई बॉल लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| अय्यर थे वहां पर, दो रनों पर रोक दिया|

18.4 ओवर (1 रन) तेज़ गति से धोनी के लिए डाली गई गेंद| पुल किया मिड ऑन की तरफ जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

18.3 ओवर (1 रन) फ्रेंच कट!! लेग साइड पर गई गेंद, एक ही रन मिल पाया|

18.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन शॉट वो भी कवर के ऊपर से, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़ रायुडू, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|

18.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ ऊपर रखते हुए जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ उसे खोद नहीं पाए, डॉट बॉल, कोई रन नहीं|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ 14 रनों का एक बड़ा ओवर हुआ समाप्त| अब यहाँ से चेन्नई को मोमेंटम मिलता हुआ जिसकी उन्हें तलाश थी|

17.5 ओवर (2 रन) बाहरी किनारा!! कीपर को बीट करते हुए थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से दो रन का मौका मिल गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को खीचकर लेग साइड पर मारा लेकिन एक ही रन मिल पाया| 118/4 चेन्नई|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का! जिसका काफी देर से इंतज़ार हो रहा था वो सिक्स अब रायुडू के बल्ले से आता हुआ| जड़ में डालने का मन बनाया था, लो फुल टॉस गिर गई, ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए उसे स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार भेज दिया छह रनों के लिए|

17.4 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बड़े शॉट के लिए गए लेकिन फिर से बीट हुए| आज इनके बल्ले पर आई ही नहीं है गेंद|

17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

17.2 ओवर (4 रन) चौका! मिस्फील्ड हुई गब्बर ने मिड विकेट बाउंड्री पर!! सीधा गेंद उनकी ओर ई थी जिसे मिसजज कर बैठे और गेंद उनके हाथों से टकराने के बाद सीमा रेखा की तरफ चली गई| दोबारा पकड़ने का मौका ही नहीं बन पाया उनके पास| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव कर दिया था|

17.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! कवर्स के ऊपर से मारने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं|

16.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 17 ओवर के बाद 104/4 चेन्नई|

16.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को जगह बनाकर डीप पॉइंट की दिशा में खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई, एक रन मिला|

16.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ चेन्नई की टीम का 100 रन पूरा हुआ| फुल टॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर उड़ाकर खेला, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

16.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

16.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

15.5 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! स्क्वायर लेग बाउंड्री पर धवन तेज़ी से आगे आये कैच के लिए लेकिन बॉल उनसे आगे गिर गई| किस्मत का साथ माही को मिला| अच्छा सेट अप था उनके लिए लेकिन मिस टाइम होने के कारण फील्डर तक कैरी नहीं कर पाई बॉल| छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया था यहाँ पर|

15.4 ओवर (1 रन) शानदार स्ट्रेट ड्राइव जिसे लॉन्ग ऑन फील्डर ने फील्ड किया और सिंगल पर रोक दिया|

15.3 ओवर (1 रन) कट शॉट पॉइंट फील्डर के ऊपर से लेकिन एक ही रन मिल पायेगा| डीप में इस शॉट के लिए फील्डर तैनात|

15.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से अम्बाती ने इस गेंद को बड़े आराम से कवर्स की दिशा में खेला और सिंगल हासिल किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) धोनी के लिए तेज़ गति से पैड्स पर आई गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ा| एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट