
- भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.
- दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में तीन विकेट लेकर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है.
- दीप्ति के 738 रेटिंग अंक हैं, जो पाकिस्तान की सादिया इकबाल के 746 रेटिंग अंकों से केवल आठ अंक पीछे हैं. दीप्ति पहली बार नंबर एक बनने की दहलीज पर हैं.
भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला टी 20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और इस तरह से अपने करियर में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़ी हैं. दीप्ति पिछले छह वर्षों में अधिकतर समय टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में रही हैं, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह कभी नंबर एक गेंदबाज नहीं बन पाई.
टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के नवीनतम अपडेट में दीप्ति को एक स्थान का फायदा हुआ है और उन्होंने आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. दाएं हाथ की यह गेंदबाज अब रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद पाकिस्तान की सादिया इकबाल से सिर्फ आठ रेटिंग अंक पीछे है. दीप्ति के 738 रेटिंग अंक हैं जबकि सादिया इकबाल के 746 रेटिंग अंग हैं.
दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में तीन विकेट लेने के बाद अपनी नवीनतम रैंकिंग में सुधार किया है और यह ऑफ स्पिनर अंतिम दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी से शीर्ष स्थान हासिल कर सकती है.
भारत की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के हालिया मैच में तीन विकेट लेने के बाद 11 स्थान की छलांग लगाकर टी20 गेंदबाजों की सूची में 43वें स्थान पर पहुंच गई हैं. बल्लेबाजों में जेमिमा रोड्रिग्स दो पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गयीं. उन्होंने ब्रिस्टल में सीरीज के दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया था. इसके अलावा टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी 794 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बनीं हुई हैं.
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज, गावस्कर-सचिन नहीं बल्कि यह दिग्गज है टॉप पर
यह भी पढ़ें: "जब उसे आगे बढ़कर..." एजबेस्टन की हार से बौखलाए पूर्व दिग्गज ने बेन स्टोक्स को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं