भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में तीन विकेट लेकर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. दीप्ति के 738 रेटिंग अंक हैं, जो पाकिस्तान की सादिया इकबाल के 746 रेटिंग अंकों से केवल आठ अंक पीछे हैं. दीप्ति पहली बार नंबर एक बनने की दहलीज पर हैं.