
Deepak Chahar Big Statement: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. मैदान में जब तक वह सक्रिय रहे. तबतक उनका प्रदर्शन आला दर्जे का रहा. मौजूदा समय में वह क्रिकेट से दूर हैं. मगर अपने मस्तमौला अंदाज के लिए आज भी लोगों के जेहन में बने हुए हैं. उनके साथ आईपीएल में मैदान साझा कर चुके दीपक चाहर ने एक दिलचस्प खुलासा किया है. कपिल शर्मा शो में उन्होंने ब्रावो के बारे में बात करते हुए जो बातें कही, वह हैरान कर देने वाली हैं.
कपिल शर्मा ने जब दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव के सामने सवाल किया कि आपको कौन-कौन सी टीम सबसे ज्यादा फनी लगती है? इसपर चाहर ने जवाब देते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सारे कैरेक्टर (खिलाड़ियों को लेकर) ही हैं.'
चाहर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'ब्रावो हमारी टीम में है. वह भी सेम.' इसपर कपिल बीच में टोकते हुए पूछते हैं, 'ब्रावो भी शरारती है?'
सवाल के जवाब में चाहर कहते हैं, 'उसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं. तीनों से बच्चे हैं उनके, पर शादी किसी से नहीं हुई है. ये कल्चर है वहां पे और उसकी हर साल नई गर्लफ्रेंड आती है.'
आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर 40 टेस्ट, 164 वनडे और 91 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे.
इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 71 पारियों में 31.43 की औसत से 2200, वनडे की 141 पारियों में 25.37 की औसत से 2968 और वनडे की 74 पारियों में 22.02 की औसत से 1255 रन निकले.
बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी से भी वह अपनी टीम के लिए हिट रहे. टेस्ट क्रिकेट की 61 पारियों में उन्होंने 39.84 की औसत से 86, वनडे की 150 पारियों में 29.52 की औसत से 199 और टी20 की 77 पारियों में 26.1 की औसत से 78 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: जिन 3 खिलाड़ियों की पूरी दुनिया है दीवानी, अगले साल आईपीएल से उनकी छुट्टी होनी तय!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं