नई दिल्ली:
खराब प्रदर्शन के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे श्रृंखला के दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम से बाहर किए गए सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के समर्थन में पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण आगे आए हैं।
उन्होंने कहा, इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम की बगैर सहवाग के कल्पना नहीं करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सहवाग की सजगता में कोई खराबी नहीं है और बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में शामिल किया जाना चाहिए था।
एक वेबसाइट के अनुसार, लक्ष्मण ने कहा, चयनकर्ता इस बात को भूल गए हैं कि अगला दौरा दक्षिण अफ्रीका का है। इस शृंखला के लिए कोई योजना होनी चाहिए। जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका जाए तो उसमें युवा और अनुभव दोनों का मिश्रण होना चाहिए।
जिस तरह की परिस्तिथियां वहां होंगी, मैं सहवाग के बिना टीम की कल्पना नहीं कर सकता।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई और हैदराबाद में सहवाग ने तीन पारियों में कुल 27 रन बनाए थे। गुरुवार को उनको खराब प्रदर्शन के चलते सीरीज में बाकी के बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था।
उन्होंने कहा, इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम की बगैर सहवाग के कल्पना नहीं करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सहवाग की सजगता में कोई खराबी नहीं है और बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में शामिल किया जाना चाहिए था।
एक वेबसाइट के अनुसार, लक्ष्मण ने कहा, चयनकर्ता इस बात को भूल गए हैं कि अगला दौरा दक्षिण अफ्रीका का है। इस शृंखला के लिए कोई योजना होनी चाहिए। जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका जाए तो उसमें युवा और अनुभव दोनों का मिश्रण होना चाहिए।
जिस तरह की परिस्तिथियां वहां होंगी, मैं सहवाग के बिना टीम की कल्पना नहीं कर सकता।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई और हैदराबाद में सहवाग ने तीन पारियों में कुल 27 रन बनाए थे। गुरुवार को उनको खराब प्रदर्शन के चलते सीरीज में बाकी के बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेन्द्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Virender Sehwag, VVS Laxman, India Vs Australia