विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2012

आईपीएल के साथ डेक्कन चार्जर्स का अनुबंध रद्द

आईपीएल के साथ डेक्कन चार्जर्स का अनुबंध रद्द
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्ज से दबे डेक्कन चार्जर्स के साथ बीसीसीआई ने अनुबंध रद्द कर दिया है। इसके साथ ही परेशानियों से घिरे इस आईपीएल फ्रेंचाइजी की किस्मत को लेकर बना संदेह खत्म हो गया।
नई दिल्ली: कर्ज से दबे डेक्कन चार्जर्स के साथ बीसीसीआई ने अनुबंध रद्द कर दिया है। इसके साथ ही परेशानियों से घिरे आईपीएल फ्रेंचाइजी की किस्मत को लेकर बना संदेह खत्म हो गया। डेक्कन के अनुबंध को खत्म करने का फैसला चेन्नई में आईपीएल की शासकीय परिषद की बैठक में किया गया।

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन ने डेक्कन चार्जर्स के साथ अनुबंध खत्म करने का फैसला अन्य सदस्यों के साथ सलाह-मशविरे के बाद किया। आगे के कदम के लिए बीसीसीआई कार्यकारी समिति की बैठक होगी।

इस बीच, बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि नई आईपीएल टीम के लिए ताजा टेंडर जारी किया जा सकता है। सूत्रों ने कहा, शासकीय परिषद की बैठक में इस विकल्प पर विचार-विमर्श किया जाएगा, क्योंकि हम चाहते हैं कि आईपीएल के अगले संस्करण में नौ टीमें भाग लें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Deccan Chargers, BCCI, IPL, Indian Premier League, Deccan Chronicle, PVP Ventures, डेक्कन चार्जर्स, आईपीएल, बीसीसीआई, इंडियन प्रीमियर लीग, डेक्कन क्रॉनिकल, पीवीपी वेंचर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com