
कप्तान एबी डिविलियर्स के लिए इंग्लैंड दौरे के पहले दो मैच अच्छे नहीं रहे हैं... (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी प्रोटियाज कप्तान पर ऐसे आरोप लगे थे
बाद में कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर मैच फीस कटौती का जुर्माना भी लगा था
इंग्लैंड ने द.अफ्रीका को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है
बात इंग्लैंड के खिलाफ साउथंपटन के द रोज बाउल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच की है. जब इंग्लैंड टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो पारी के 33वें ओवर के बाद ऐसा लगा जैसे कि कप्तान डिविलियर्स गेंद बदलवाना चाहते हैं, जबकि बात कुछ और थी. वास्तव में अंपायरों ने गेंद की हालत के संदर्भ में उनसे पूछताछ की थी. बाद में डिविलियर्स ने खुलासा किया कि वह अंपायर क्रिस गैफेनी और रोब बैली से कह रहे थे कि उनकी टीम गेंद से छेड़छाड़ करके उसकी हालत अवैध तरीक से बदलने के लिए जिम्मेदार नहीं है. वास्तव में डिविलियर्स को लगा था कि उनकी टीम को इसका आरोपी बनाया जा सकता है.
दिया यह सबूत...
दूसरे मैच में हार के बाद गेंद से छेड़छाड़ के विवाद पर जवाब देते हुए एबी डिविलियर्स ने नाराजगी जताते हुए जोर देकर कहा कि उनकी टीम ने कुछ भी गलत नहीं किया है और इस तरह की बातें सही नहीं हैं. डिविलियर्स ने अपनी बात पुरजोर तरीके से रखते हुए कहा कि अंपायरों ने बाद में गेंद नहीं बदली जो इस बात का सबूत है कि दक्षिण अफ्रीका ने कुछ गलत नहीं किया.
वैसे दक्षिण अफ्रीकी टीम पर यह पहला मामला नहीं है. फिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी उसके टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था और इस मामले में उन पर मैच फीस काटने का जुर्माना लगाया गया था.
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं