विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

डिविलियर्स, अमला ने तूफानी बल्लेबाज कर दक्षिण अफ्रीका को दिलाई बड़ी जीत

डिविलियर्स, अमला ने तूफानी बल्लेबाज कर दक्षिण अफ्रीका को दिलाई बड़ी जीत
एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)
जोहानिसबर्ग: एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को जोहानिसबर्ग में इंग्लैंड के बड़े स्कोर को बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 32 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज करके दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती।

डिविलियर्स ने केवल 29 गेंद पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 71 रन बनाए, जबकि अमला ने 38 गेंद पर नाबाद 69 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए केवल 8.2 ओवर में 125 रन जोड़े, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 14.4 ओवर में एक विकेट पर 172 रन बनाकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

इससे पहले इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन आखिर में उसने 14 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए और उसकी पूरी टीम 19.4 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। उन्होंने कप्तान इयोन मोर्गन (38) के साथ चौथे विकेट के लिए 96 रन जोड़े।

इनके अलावा जो रूट ने 34 रन का योगदान दिया। डिविलियर्स और अमला ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की। शुरू में केवल डिविलियर्स का बल्ला चला लेकिन जल्द ही अमला ने उनका साथ देना शुरू कर दिया। इससे दक्षिण अफ्रीका पावरप्ले के पहले छह ओवरों में ही बिना किसी नुकसान के 88 रन बनाने में सफल रहा।

डिविलियर्स ने इसके तुरंत बाद केवल 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अपने ही पिछले रिकॉर्ड में सुधार किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, इंग्लैंड, ट्वेंटी20, AB De Villiers, Hashim Amla, South Africa, England, T20 Match, Series Whitewash
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com