
DC vs RCB Highlights: क्रुणाल पांड्या की नाबाद 73 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. क्रुणाल पांड्या के अलावा बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने अर्द्धशतक जड़ा. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 14 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. (Scorecard)
दिल्ली से मिले 164 रनों से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अक्षर पटेल ने अपने दूसरे ओवर में ही जैकब बेथेल और देवदत्त पडिक्कल का विकेट झटके. इसके बाद पावरप्ले के अंदर करुण नायर के डायरेक्ट थ्रो पर रजत पाटीदार आउट हुए. लेकिन फिर क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 119 रनों की सझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया. लेकिन आखिरी में विराट कोहली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. अंत में टिम डेविड ने बेंगलुरु के लिए गेम फिनिश किया.
इससे पहले, IPL 2025 के 46वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अपने होम ग्राउंड पर अच्छी नहीं रही और उसने 33 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया. इसके बाद दिल्ली को लगातार अंतराल पर झटके लगते रहे. दिल्ली के बल्लेबाज इस मुकाबले में कोई बड़ी साझेदारी करने में असफल रहे. दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल रहे, जिन्होंने 41 रनों की पारी खेली. वहीं आखिरी में ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 34 रन की पारी खेलकर दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट झटके.
दिल्ली की साझेदारियां
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए फाफ डु प्लेसिस वापस आए हैं.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
IPL 2025 Highlights: DC vs RCB, Straight from Arun Jaitley Stadium, Delhi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं